राजनीतिक लाभ - उन सभी जहग जहाँ यह योजना होगी वोटर एक तरीके से सरकार के पक्ष में बात करेंगे फिर चाहे उनके बच्चे स्कूल कॉलेज तक पहुँच पाए या नहीं उन्हें रोजगार मिले या न मिले, इसका दायरा बढ़ा कर लोगों को पेट का गुलाम बना कर देश पर कोई भी पार्टी राज कर सकती है।
अंतर्राष्टीय प्रतिस्पर्धा - महंगाई दर पर काबू पाया जा सकता है तब जबकि स्वदेशी कच्चा माल उपलब्ध हो और सभी के पास रोजगार हो तब सस्ता माल अंतर्राष्टीय स्तर पर बैच कर विदेशी पूंजी एकत्र की जा सकती है।
देश में भेदभाव का वातावरण - रोजगार न मिल पाने की दसा में १० लाख से भी ज्यादा परिवार अंत्योदय अन्न योजना की श्रेणी में आ जायेंगे और आर्थिक रफ्तार रुक जाएगी। किसान आंदोलन शुरू हो जायेंगे क्योंकि उनकी क्रय शक्ति कम होजायेगी और गावों की क्रय शक्ति कम होते ही गावों के बाजार उन क्षेत्र को प्रभावित करेंगे जो शहरों में खुले है तब शहरों में भी क्रय शक्ति में कमी आजायेगी और इस तरह से गांव पूरी तरह से बर्बाद हो जायेंगे।