एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम - एंड्राइड सिस्टम डेवलपमेंट किट (SDK) में वर्चुअल मोबाईल डिवाइस एमुलेटर होता है जो आपके कंप्यूटर पर रन होता है यह एमुलेटर एक प्रोटोटाइप (काल्पनिक device) देता है जिससे डेवलपर एंड्राइड एप्लीकेशन बिना फिजिकल डिवाइस के डेवेलोप व् टेस्टिंग कर सकता है। इसे AVD कहते है।
अत: आपके कंप्यूटर का प्रोसेसर वर्चुअल एमुलेटर को सपोर्ट करे इसके लिए प्रोसेसर की विशेषताए (स्पेसिफिकेशन)में देखले
1-Intel Virtuaalization Technology (VT,VT-X,vmx) extensions.
2-AMD Virtualization (AMD-V,SVM) Extensions(only supported for Linux).
अन्यथा आप वर्चुअल मशीन acceleration का इस्तेमाल नही कर पाएंगे।
#ध्यान रखे :- Virtualization extensions आपके कंप्यूटर मदरबोर्ड के (BIOS) बायोस में इसकी सेटिंग ऑफ/ओन होती है अत: आपको मदरबोर्ड के पीडीऍफ़ फाइल या डॉक्यूमेंट देखना चाहिए।
आपके कंप्यूटर के प्रोसेसर की capabilities जाँचने के लिए निम्न बेब साईट देखे--
visit http://ark.intel.com/
Intel HAXM
●Intel® VT-x, EM64T (Intel®64), Executed Disable (XD) Bit functionality
●At least 1GB of available RAM
Download intel HAXM एंड्राइड बेब साईट से या intel से।