मंगलवार, 27 मई 2014

Shri Ramvilas Paswan

Shri Ramvilas Paswan assumes charge of the Consumer Affairs, Food and Public Distribution 

Shri Ramvilas Paswan assumed charge of the Ministry of Consumer Affairs, Food & Public Distribution here today. 

Briefing the media on the occasion Shri Paswan said streamlining the working of FCI and making Public Distribution System more effective will be his priority. He said that procurement system will be strengthened to ensure that its benefits reach the farmers, Minimum Support Price (MSP) and monitoring the prices of essential commodities are other important issues before the Government. The Minister said infrastructure at consumer courts will be strengthened to expedite disposal of consumer complaints. 

Shri Paswan also had detailed briefing about the issues in the Ministry in a meeting with the senior officials. 

Shri Paswan is an eight time MP from Bihar and the president of the Lok Janshakti Party. Starting his electoral career by winning Bihar Assembly election in 1969. He entered the Lok Sabha in 1977, from Hajipur constituency, was chosen again in 1980, 1984, 1989, 1996 and 1998. He has served as Union Minister holding various portfolios like Labour, Railways, Communications and Coal. Shri Ramvilas Paswan (born 5 July 1946) holds a Bachelor of Laws and a Master of Arts degree from Patna University. 

****

NCJ/PR/rv 
(Release ID :105180)

Ravi Shankar Prasad

Ravi Shankar Prasad assumes charge of the Ministry of Communications and IT 

Shri Ravi Shankar Prasad assumed the charge of the Ministry of Communications and IT here today. On his arrival at Sanchar Bhawanhe was received by Telecom Secretary Shri MF Farooqui.After assuming charge, he interacted with the officials of the Ministry. 

Shri Ravi Shankar Prasad (born 30 August 1954) is a lawyerby profession and represents Bihar in the Rajya Sabha. He is a distinguished senior advocate at the Supreme Court of India. Shri Prasad holds BA Hons, MA (Political Science) and LLB degrees from Patna University. He held the position of Union Minister of State in the Ministry of Coal and Mines, Ministry of Law and Justice and Ministry of Information and Broadcasting during the National Democratic Alliance government under the leadership of Prime Minister Shri Atal Bihari Vajpayee. Shri Prasad has held several national-level assignments in the youth wing and the main party organisation of the BJP. A member of the BJP national executive since 1995, he became a national spokesperson of the BJP in 2006.In 2012, he was re-elected to the Rajya Sabha from Bihar for a consecutive third term. 

****

Samir/PR/rv 
(Release ID :105202)

Nirmala Sitharaman

Nirmala Sitharaman Assumes Charge as MOS (Independent Charge) Commerce and Industry 
FDI Issue to be Looked into in a Calibrated Fashion 

Smt. Nirmala Sitharaman today assumed charge as Minister of State (Independent Charge) Commerce and Industry, here. 

Speaking to media persons after taking charge, Smt. Sitharaman said that “there’s lots of things happening in this Department which should be taken forward with greater enthusiasm given the impetus with which the Prime Minister Shri Narendra Modi would like the Department to function.” She added that she feels “very humbled” to have been given the responsibility. She emphasized that she “will give best of my time” to improve economic and commercial ties with India’s trading partners. 

Smt. Sitharaman said that she will work to “improve on Indian exports, and ensure that job opportunities emerge because that’s a very important plank on which we have contested the recent elections. The economic situation in this country demands that more jobs be provided for the young, talented, well-educated and even the semi-skilled and unskilled people of India.” 

On the issue of Foreign Direct Investment (FDI), she said that there will not be a “blanket approach” for every sector, and that each and every sector would be looked in a “very, very calibrated fashion”. On FDI in multi-brand retail, she said that is “not best opened up now because the way in which medium and small sized traders or small farmers have not been adequately empowered… that immediately if you open up the floodgates of FDI in multi-brand retail, it may affect them.” 

*****

DS 
(Release ID :105198)

U टर्न नही है I टर्न है आम आदमी पार्टी की जीत हाईकोर्ट से हुई

U टर्न नही है I टर्न है
आम आदमी पार्टी की जीत हाईकोर्ट से हुई।

पेशियों पर उपस्थित होते रहने के लिए
दो तरह से अदालते रिहा कर सकती है क्रिमनल आपराधिक मामलो में जब तक सिद्ध न हो की जो आरोप लगाये वे वेबुनियाद है।

1-सिक्यॉरिटी बॉन्ड (जमानत)
2-पर्सनल बॉन्ड(मुचलका)
दोनों पर छोड़ा जा सकता है।

अरविंद केजरीवाल ने पर्सनल बॉन्ड यानी मुचलका देने के लिए इनकार नहीं किया। वह जमानत यानी सिक्यॉरिटी बॉन्ड के लिए इनकार कर रहे थे या हैं। योगेन्द्र यादव को मुचलका देने पर रिहा कर दिया गया, उन से जमानत नहीं मांगी गई।

अरविन्द केजरिबाल मुचलके पर बाहर आ रहे है न की जमानत पर। *मिडिया जमानत को मुचलका बोल रहा था।
जीत आम आदमी पार्टी की हुई है।

*फोटो देखो

प्रधानमंत्री !

http://www.pmindia.nic.in

 दिल्‍ली. प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने नरेंद्र मोदी सोमवार को जैकेट पर 'कमल' के बजाय 'तिरंगा' लगा कर राष्‍ट्रपति भवन पहुंचे। उनके प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद राजनाथ सिंह ने सबसे पहले कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद सुषमा स्‍वराज का नाम पुकारा गया। फिर आए अरुण जेटली। चौथा नाम वेंकैया नायडू का पुकारा गया। वेंकैया के बाद राष्‍ट्रपति ने नितिन गडकरी को शपथ दिलाई। फिर वी. सदानंद गौड़ा का नाम पुकारा गया। उनके बाद उमा भारती बुलाई गईं। फिर नजमा हेपतुल्‍ला ने शपथ ली। उनके बाद गोपीनाथ मुंडे को बुलाया गया। मुंडे के बाद भाजपा के साथी दल लोजपा के रामविलास पासवान को शपथ दिलाई गई। उनके बाद कलराज मिश्र का नाम पुकारा गया। फिर मेनका गांधी और उनके बाद अनंत कुमार ने शपथ ली। फिर रविशंकर प्रसाद आए। इनके बाद अशोक गजपति राजू और अनंत गीते ने क्रमश: शपथ ली। उनके बाद फिर एक और महिला नेता हरसिमरत कौर ने शपथ ग्रहण किया। उनके बाद नरेंद्र सिंह तोमर का नाम पुकारा गया। फिर जुएल उरांव आए। उनके बाद राधामोहन सिंह मंत्री बने। फिर थावरचंद गहलोत ने शपथ ली। उनके बाद स्‍मृति ईरानी का नाम पुकारा गया। फिर डॉक्‍टर हर्षवर्द्धन ने मंत्री पद की शपथ ली। इसके साथ ही कैबिनेट मंत्रियों का शपथ ग्रहण पूरा हुआ और राज्‍य मंत्रियों को शपथ दिलाए जाने का सिलसिला शुरू हुआ।

 राज्‍य मंत्री

राज्‍य मंत्री के तौर पर सबसे पहले जनरल (रि.) वी.के. सिंह ने शपथ ली। फिर गुड़गांव से सांसद इंद्रजीत सिंह राव और संतोष गंगवार ने शपथ ली। फिर श्रीपाद नाइक बुलाए गए। उनके बाद धर्मेंद्र प्रधान और फिर सरबानंद सोनवाल ने शपथ ली। फिर भाजपा प्रवक्‍ता प्रकाश जावड़ेकर बुलाए गए। उनके बाद पीयूष गोयल ने शपथ ली। फिर डॉ. जीतेंद्र सिंह का नाम पुकारा गया। डॉ. सिंह के बाद निर्मला सीतारमन ने शपथ ली। उनके बाद जी.एम. सिद्धेश्‍वर का नंबर आया। फिर मनोज सिन्‍हा शपथ लेने मंच पर आए। उनके जाने के बाद निहाल चंद को बुलाया गया। फिर भाजपा के सहयोगी दल राष्‍ट्रीय लोक समता पार्टी के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने शपथ ली। उनके बाद पी. राधाकृष्‍णन ने शपथ ली। फिर अरुणाचल के बीजेपी सांसद किरण रिजुजू का नाम पुकारा गया। उनके बाद कृष्‍णपाल गुज्‍जर ने शपथ ली। फिर मुजफ्फरनगर के सांसद संजीव कुमार बलियान ने शपथ ली। उनके बाद मनसुख वसावा को शपथ दिलाई गई। उनके बाद राव साहेब दानवे राज्‍य मंत्री बने। फिर राष्‍ट्रपति ने विष्‍णु देव साय को शपथ दिलाई। इनके बाद सुदर्शन भगत का नाम पुकारा गया।  उनके बाद मनसुख वसावा को शपथ दिलाई गई। उनके बाद राव साहेब दानवे राज्‍य मंत्री बने। फिर राष्‍ट्रपति ने विष्‍णु देव साय को शपथ दिलाई। इनके बाद सुदर्शन भगत का नाम पुकारा गया। सोमवार के शपथ ग्रहण समारोह में शपथ लेने वाले भगत आखिरी मंत्री रहे। मोदी सरकार में 45 मंत्रियों ने शपथ ली। 

 शपथ ग्रहण खत्‍म होने के बाद मोदी ने राष्‍ट्रपति और अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों के साथ तस्‍वीरें खिंचवाईं। फिर मोदी ने विदेशी शासनाध्‍यक्षों और राष्‍ट्राध्‍यक्षों से हाथ मिलाया। इसके बाद विदेशी मेहमानों के साथ प्रधानमंत्री और राष्‍ट्रपति का फोटो सेशन हुआ।

राष्ट्रपति भवन में आयोजित मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए देश-विदेश की कई अहम शख्सियत पहुंचीं। इनमें पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला, अफगानिस्‍तान के राष्ट्रपति हामिद करजई, मॉरिशस के प्रधानमंत्री नवीन चंद्र रामगुलाम, श्रीलंकाई राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे समेत कई विदेशी नेता यहां पहुंचे हैं।

 यहां पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अपनी पत्‍नी गुरशरण कौर, पूर्व राष्‍ट्रपति एपीजे अब्‍दुल कलाम, कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी, उनके पुत्र और कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी,लाल कृष्‍ण आडवाणी, अमित शाह, प्रफुल्ल पटेल, शरद पवार, चंद्रबाबू नायडू, सुषमा स्‍वराज, उद्धव ठाकरे, रामविलास पासवान, अखिलेश यादव, पी. चिदंबरम, उमा भारती, मुरली मनोहर जोशी, स्‍मृति ईरानी, वीके सिंह, रविशंकर प्रसाद, हेमा मालिनी, वेंकैया नायडू के अलावा किरण बेदी और अन्‍य वीआईपी लोग भी यहां पहुंचे हैं।

 वहीं, उद्योग जगत से मुकेश अंबानी, उनकी पत्‍नी नीता अंबानी के अलावा अनिल अंबानी अपनी मां और अपने पूरे परिवार के साथ यहां पहुंचे हैं। वहीं बॉलीवुड से सलमान खान, उनके पिता सलीम खान, सोहेल खान के अलावा राकेश रोशन उनके पुत्रऋतिक रोशन, धमेंद्र, सुरेश ओबरॉय और उनके पुत्र विवेक ओबरॉय, पूनम ढिल्‍लन, बप्‍पी लहरी भी पहुंचे हैं। इनके अलावा यहां हिंदू, मुस्लिम और अन्‍य धर्मों के कई गुरू भी पहुंचे हैं। यहां मेहमानों की अगवानी का जिम्मा अमित शाह ने संभाला।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के साथ-साथ कैबिनेटके मंत्रियों ने भी सोमवार को शपथ ले ली। कुल 45 मंत्रियों में से 23 केंद्रीय मंत्री, 11 राज्‍यमंत्री और 10 स्‍वतंत्र प्रभार के राज्‍यमंत्री बनाए गए हैं। मोदी कैबिनेट में ज्‍यादातर मंत्री 70 साल से कम उम्र के हैं। पहले भी कई बार ऐसा कहा जा चुका है कि इस उम्र से ज्‍यादा वालों को मंत्री नहीं बनाया जाएगा। बताया जा रहा है कि इसी वजह से 80 साल के मुरली मनोहर जोशी को मंत्री नहीं बनाया गया। हालांकि, 74 साल की नजमा हेपतुल्‍ला को मंत्री बनाया गया है। अभी मंत्रियों के विभाग बंटवार को लेकर सस्‍पेंस पूरी तरह हटा नहीं है। लेकिन, मीडिया में आ रही अटकलों के मुताबिक कुछ मंत्रियों के विभाग ये हो सकते हैं। 

 इन मंत्रियों ने ली शपथ 

 कैबिनेट मंत्री

राजनाथ सिंह: गृह मंत्री 

उम्र: 62
पार्टी: भाजपा
वर्तमान स्थिति: लखनऊ से सांसद

 सुषमा स्‍वराज: विदेश मंत्री 
उम्र: 62
पार्टी: भाजपा
वर्तमान स्थिति: विदिशा से लोकसभा सांसद

 अरुण जेटली: वित्त् मंत्री
उम्र: 61
पार्टी: भाजपा
वर्तमान स्थिति: अमृतसर से लोकसभा चुनाव लड़ा, मगर हारे

 एम वैंकेया नायडू

पार्टीः भाजपा

राज्यसभा सांसद 

नितिन जयराम गडकरी

पार्टीः भाजपा

नागपुर से सांसद

महाराष्ट्र सरकार में सड़क व परिवहन मंत्री रहे।

सदानंद गौड़ा: 
पार्टी: भाजपा
वर्तमान स्थिति: बेंगलुरु नॉर्थ से सांसद व कर्नाटक के पूर्व सीएम। 

 उमा भारती

पार्टीः भाजपा

वर्तमानः झांसी से सांसद, एमपी की पूर्व सीएम

अटल सरकार में खेल मंत्री

 नजमा हेपलुल्ला: अल्‍पसंख्‍यक मामलों की मंत्री 

पार्टीः भाजपा

वर्तमानः एमपी से राज्यसभा सांसद , बीजेपी की उपाध्यक्ष। 

 गोपीनाथ मुंडे

पार्टीः भाजपा

वर्तमानः महाराष्ट्र के बीड से सांसद

1995-1999 के दौरान राज्य के डिप्टी सीएम भी रहे। 

 रामविलास पासवान

पार्टीः लोक जनशक्ति पार्टी

वर्तमानः हाजीपुर सीट से सांसद

अटल सरकार में भी मंत्री रहे।

 कलराज मिश्र

पार्टीः भाजपा

वर्तमानः यूपी के देवरिया से सांसद

यूपी के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष 

 मेनका संजय गांधी

पार्टीः भाजपा

वर्तमानः यूपी के पीलीभित से सांसद

अटल सरकार में पर्यावरण मंत्री

अनंत कुमार 

पार्टीः भाजपा

वर्तमानः बेंगलुरु दक्षिण से सांसद

नंदन नीलेकणि को हराया

 रविशंकर प्रसाद

पार्टीः भाजपा

वर्तमानः बिहार से राज्यसभा सांसद

राज्यसभा में उपनेता भी रहे। 

 अशोक गजपति राजू 

पार्टीः टीडीपी 

वर्तमानः आंध्र प्रदेश के विजयानगरम से सांसद

 अनंत गंगाराम गीते

पार्टीः शिवसेना

वर्तमानः महाराष्ट्र के रायगढ़ से सांसद 

अटल सरकार में उर्जा मंत्री रहे , छह बार सांसद 

 हरसिमरत कौरः खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्री

पार्टीः अकाली दल 

पंजाब के डिप्टी सीएम की पत्नी 

 नरेंद्र सिंह तोमर 

पार्टीः बीजेपी

वर्तमानः  ग्वालियर से सांसद, बीजेपी के मौजूदा अध्यक्ष  

 जुएंल ओरांवः आदिवासी कल्याण मंत्री 

पार्टीः भाजपा

वर्तमानः ओडिशा के सुंदरगढ़ से सांसद 

अटल सरकार में भी मंत्री रहे

 राधामोहन सिंहः कृषि मंत्री 

पार्टीः भाजपा

वर्तमानः बिहार से पूर्वी चंपारण से सांसद 

 थावर चंद गहलोतः सामाजिक न्याय मंत्री

पार्टीः भाजपा

वर्तमानः राज्यसभा सांसद, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव 

 स्मृति ईरानीः मानव संसाधन विकास मंत्री

वर्तमानः गुजरात से राज्यसभा सांसद 

राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी से लोकसभा चुनाव हारीं। 

 डॉक्टर हर्षवर्द्धनः स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री

पार्टीः भाजपा

वर्तमानः दिल्ली की चांदनी चौक सीट से सांसद 

दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री

 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार

 

वीके सिंह 

पार्टीः भाजपा

वर्तमानः गाजियाबाद से सांसद 

पूर्व सेना प्रमुख 

 

इंद्रजीत सिंह राव 

पार्टीः भाजपा

वर्तमानः गुड़गांव से सांसद 

पिछले साल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए 

 

संतोष कुमार गंगवारः संसदीय कार्य राज्य मंत्री 

पार्टीः भाजपा 

वर्तमानः यूपी के बरेली से सांसद, सातवीं बार सांसद चुने गए

अटल सरकार में भी  राज्यमंत्री रहे।

 

श्रीपाद नाइक

पार्टीः भाजपा

वर्तमानः उत्तरी गोवा से सांसद, चौथी बार सांसद बने  

गोवा राज्य के बीजेपी के अध्यक्ष रहे 

अटल सरकार में भी मंत्री रहे। 

 

ध्रमेंद्र प्रधानः पेट्रोलियम राज्य मंत्री 

पार्टीः भाजपा

वर्तमानः राज्यसभा से बीजेपी सांसद, बीजेपी के महासचिव

 

सरबानंद सोनवाल 

पार्टीः भाजपा

वर्तमानः असम के लखीमपुर से सांसद, असम बीजेपी के अध्यक्ष

 

प्रकाश जावडेकर , संसदीय कार्य राज्यमंत्री

पार्टीः भाजपा

वर्तमानः राष्ट्रीय प्रवक्ता  

 

पीयूश गोयल , बिजली एवं कोयला राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

पार्टीः भाजपा

वर्तमानः बीजेपी के कोषाध्यक्ष एवं जाने-माने चार्टर्ड अकाउंटेंट

 

जितेंद्र सिंहः अंतरिक्ष राज्यमंत्री (स्वंतत्र प्रभार)

पार्टीः भाजपा

वर्तमानः जम्मू-कश्मीर के उधमपुर से सांसद

कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद को हराया।

 

निर्मला सीतारमणः वाणिज्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

पार्टीः भाजपा

वर्तमानः बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता

 

जी एम सिद्धेश्वरा (राज्यमंत्री)

कर्नाटक के दावणगेरे से सांसद 

 

मनोज सिन्हा (राज्यमंत्री)

पार्टीः भाजपा

वर्तमानः गाजीपुर से सांसद 

पूर्व बीएचयू अध्यक्ष, तीसरी बार सांसद चुने गए

 

निहाल चंद (राज्य मंत्री)

 

उपेंद्र कुशवाहा (राज्य मंत्री)

पार्टीः लोकसमता पार्टी 

वर्तमानः बिहार के काराकट से सांसद 

पहली बार लोकसभा चुनाव जीते

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे। 

 

पी राधाकृष्णन (राज्यमंत्री)

तमिलनाडु के कन्याकुमारी से सांसद

 

किरण रिजूजू (राज्य मंत्री) 

पार्टीः भाजपा

वर्तमानः अरुणाचल वेस्ट सीट से सांसद

 

कृष्णपाल गुज्जर 

पार्टीः भाजपा

वर्तमानः हरियाणा के फरीदाबाद से सांसद 

 

संजीव कुमार बालियान (कृषि राज्य मंत्री)

पार्टीः भाजपा

वर्तमानः मुजफ्फरनगर से सांसद 

 

मनसुख वसावा (राज्यमंत्री)

पार्टीः भाजपा 

वर्तमानः गुजरात के भरूच से सांसद 

 

राव साहेब दानवे (राज्य मंत्री)

पार्टीः भाजपा

वर्तमानः महाराष्ट्र के जालना से सांसद 

 

विष्णु देव साय (राज्यमंत्री)

पार्टीः भाजपा

वर्तमानः छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से सांसद 

 

सुदर्शन भगत (राज्यमंत्री)

पार्टीः भाजपा 

वर्तमानः झारखंड के लोहरदग्गा से सांसद 

 आगे तस्‍वीरों में देखिए- किस-किस ने ली मंत्रीपद की शपथ और कौन-कौन सी हस्तियां मोदी के शपथ ग्रहण में पहुँची।