गुरुवार, 10 अप्रैल 2014

क्रम संख्या और भाग संख्या खोजे वोटर आईडी नम्बर से।

कोई भी वोटर जिसके पास वोटर कार्ड है लोटे नही बिना वोट डाले।

इस लिंक से लोग उनके राज्यों में जिले और विधान सभा क्षेत्र फिर वोटर आईडी नम्बर डाल कर भाग संख्या व् क्रम संख्या जान सकते है। 

http://eci.nic.in/m/Linkto_electo_search.html 

चुनाव आयोग की और से जारी दिशा निर्देशों अनुसार प्रत्येक व्यक्ति को सलाह है की वो उसका नाम निर्वाचक नामावली में नाम देख ले। यह सुबिधा प्रत्येक राज्य के चुनाव अधिकारी की वेब साईट पर दी गई है।

http://eci.nic.in/m/Linkto_electo_search.html

Booth Level Officer (BLO)

के दुवारा गड़बड़ी यह हो सकती है या पार्टियों या निजी स्वार्थ के करण वोटर स्लिप घर- घर उतनी न पहुँच रही हो जैसा की कुछ चुनावों जो सम्पन्न हो चुके है में देखा गया है। जिससे 10-30% वोटर चुनाव में हिस्सा नही ले पाते है जबकि उनके पास वोटर आईडी कार्ड होते हुए भी नाम निर्वाचक नामावली में वोटर का ढूंढने में 30मिनिट से 1 घंटा लग जाता है और लम्बी लाइन लगती है कई का नाम मिलता भी नही क्योकि उन्हें उनका चुनाव केंद्र नही पता होता या अचानक केंद्र 2-3दिन पहले बदल जाता है। इन सब बातो से किसी को कोई सरोकार नही पर लोकतंत्र में एक एक वोट कीमती है।


वोटर आईडी कार्ड में मौजूद EPIC (इपिक) नंबर डाल कर -पार्ट नम्बर (भाग संख्या) व् मौजूद पार्ट नम्बर में सीरियल नंबर (क्रम संख्या) को लिख कर कागज पर वोट डालने जाए क्योकि इसी की मदद से केंद्र में जल्दी से आप को ढूंढा जा सकता है यह जानकारी वोटर स्लिप में होती है पर यदि यह स्लिप नही बाटी गई या आप के पास नही है तो मुस्किल होती है।


यह भी ध्यान रखे की वेब साईट में यदि कुछ नही मिलता तो आपके राज्य के अन्दर बड़ी गडबड है वोटर के पास उसका वोटरआईडी कार्ड है और उसकी पर्ची नही तब जरूरत होगी निर्वाचक नामावली की जोकि सोफ्ट कापी (pdf फ़ाइल्)हो न की हार्ड कापी (कागज फ़ाइल् ) जिसमे बहुत समय लगता है।


उसी भाग संख्या वाली निर्वाचक नामावली सूची में क्रम संख्या ढूंढने पर यदि नाम मिलता है तो उस सूची पर मौजूद कवर पेज पर चुनाव केंद्र का नाम व् पता व् कमरा नंबर के साथ लिखा होता है जहाँ वोटर उसके मतदाता पहचान कार्ड व् स्लिप/कागज/खुद बता दे (जिसपर भाग संख्या और क्रम संख्या लिखी होगी) वोट डाल सकता है।


All persons are advised that they must check that their names are in electoral rolls. Facility of checking is provided on the website

of Chief Electoral Officers every states of india.


Booth Level Officer (BLO)

के दुवारा गड़बड़ी यह हो सकती है या पार्टियों या निजी स्वार्थ के करण वोटर स्लिप घर- घर उतनी न पहुँच रही हो जैसा की कुछ चुनावों जो सम्पन्न हो चुके है में देखा गया है। जिससे 10-30% वोटर चुनाव में हिस्सा नही ले पाते है जबकि उनके पास वोटर आईडी कार्ड होते हुए भी नाम निर्वाचक नामावली में वोटर का ढूंढने में 30मिनिट से 1 घंटा लग जाता है और लम्बी लाइन लगती है कई का नाम मिलता भी नही क्योकि उन्हें उनका चुनाव केंद्र नही पता होता या अचानक केंद्र 2-3दिन पहले बदल जाता है। इन सब बातो से किसी को कोई सरोकार नही पर लोकतंत्र में एक एक वोट कीमती है।

For example madhy apradesh

http://164.100.96.73/searchengine/searchen.aspx