शनिवार, 25 दिसंबर 2010

भ्रष्टाचार दूर करने के उपाय

१महिने में देश को भ्रष्टाचार से मुक्ति मिलजाएगी
वर्तमान करेंसी को ख़त्म कर दोसबको इन्टरनेट बैंकिंग से जोड़ दो। सबको यूनिक आईडी जिसमे उनका बायोडाटा,वोटर आईडी, अंगुठे का प्रिंट, जिसमे मेग्नेटिक स्ट्रिप ऐ टी एम् की तरह हो,
जिसका उपयोग -मतदान वोटिंग,बैंक,ट्रेन, बस,मार्केट,एरोप्लेन,टैक्स ऑफिस,पुलिश शिकायत करने,मेडिकल हॉस्पिटल, आदि जगहों पर होसकेगा इसके बिना आप एक किलो प्याज भी नहीं खरीद सकते। क्योकि प्याज विक्रेता के पास भी मोबाइल इन्टरनेट स्वैप मशीन के आलावा कुछ नहीं होगा। इसी तरह हर प्राइवेट कर्मचारी के पास मशीन होगी। इस कार्ड वितरण बैंको के माध्यम से हर बच्चे से लेकर व्यस्क को उस दिन के पहले कर दो, जिस दिन से भारत की करेंसी ख़त्म की जा रही हो।

  • फायदा - टैक्स टाइम पर मिलेगामंत्रियो के पास निश्चित रुपया पैसा होगाउद्योगों तथा सरकार जबाबदेही होगीनाकि जनता, जनता अपना सही लोकतंत्र का इस्तेमाल करेगी।, जनता की किसी भी विषय में तुरंत राय ली जा सकती है

लोगो की जरुरी सुबिधाये उन्हे नहीं मिल रही है। जिन्हे पाने केलिए निचे से ऊपर तक भ्रष्टाचार इन सुबिधाओ को पाने के लिए समाज में व्याप्त है। इसके लिए हमारे देश की राजनीति जिम्मेदार है। अब कला धन समाप्त करने देश में नै उर्जा भरने के लिए जरुरी है की पहले यह काम हो।
मै एक आम इन्सान हूँ , जो एक वैज्ञानिक बानने का स्वप्न देख रहा था। पर भारत स्वाभिमान के -विचारो ने मुझे पहले देश की और देखने को कहा है।
  1. अच्छा खाना सभी को मिलना चाहिए
  2. अच्छा पानी सभी को मिले।
  3. अच्छा वेतन मिले।
  4. सभी के बच्चो को उनके मन मुताबिक स्कूल,कॉलेज मिले।
  5. सभी को उनके मन मुताबिक घर चाहिए।
  6. सभी को संचार फ्री मिले अर्थात मोबाईल और इन्टरनेट
  7. सभी को अच्छा यातायात जिसके लिए सड़क अच्छी मिले।