गुरुवार, 20 दिसंबर 2012

आकर्षण का सिद्धांत-rap in Delhi or unemployment or mental लडकियों को क्या बन्दुक रखनी चाहिए?

1-एक वो देश जिसमे दोनों आजाद है एक दुसरे से सम्बन्ध बनाने के लिए चाहे नैतिक हो या आनैतिक।
2-जब आज हम इंटरकनेक्टेड इन्टरनेट, मोबाइल,टीवी पर जो दिखता वो बिकता है वह आकर्षण का सिद्धांत पर खरा उतरता है।
3-देश में लडकियों व् लडको का बिगड़ता अनुपात शादी में हो रही देरी,लडको को रोजगार जरूरी क्योकि आरेंज शादी जुडी है बेरोजगारी व् रोजगार।
5-डाइवोर्स कानून का लचीला होना जरूरी जब उनकी निजी जिन्दगी में वो एक दुसरे से दूर हो।
6-शहर की आबादी के अनुरूप फैमली कोर्ट(न्यायधीश की संख्या)  ज्यादा होना चाहिए।
7-आकर्षण -शेर के सामने हिरन मत बांधो। क्यों की भगवान/प्रकृति के नियम को कोई चुनोती नहीं दे सकता। लडकियों को हर प्रकार से आजादी का अधिकार है पर अर्ध नग्न कपडे तब तक मत पहनो जब तक आप एक सुरक्षित माहोल में ना हो।
8-लड़की-लड़की,औरत-औरत और लड़के-लड़के,आदमी-आदमी को आकर्षित करते है तो कोई बुराई नहीं  पर यदि एक दुसरे को आकर्षित करते है तब जिसे डर होगा बोलने में वो गलत नियत से एक दुसरे की तरफ बढेगा एक दिन। किसी की हिम्मत होगी किसी की नहीं होगी। ऐसा डर पर निर्भर है जब सुरक्षा उन्हे मिलती है तो सेक्स वर्कर के इलाके में जाते है यही से सुधार होगा उनदेशो में उन्होंने कानूनी सुरक्षा दी है। आज समय है सेक्स एजुकेशन का।
9-पहले के भारत में शादी जल्दी होती थी तब बलात्कार जैसी ऐसी घटना कम होती थी।रोजगार पेट भरने तक सिमित था आज आकर्षण के लिए लोगो को दिखना है।
10-आकर्षण प्यार को जन्म देता है और हर किसी को एक लोकतान्त्रिक देश में आकर्षित करने का अधिकार है पर जब यह नहीं मिलता तो बलात्कार,क़त्ल,एक दुसरे को जलाने की कोशिस करता है।
11- कोई मरने के लिए जुर्म करता है क्यों की उसकी इज्जत सामाज में वो खोचुका है। उसके पास जो रोजगार है उससे घरवाले खुश नहीं है। और वो इसे ही रोजगार बना लेता है।
12- देश में वेरोजगारी और महंगाई कण्ट्रोल हो संसद को चाहिए। कानून भरपूर है टेक्नोलॉजी,साइंस,को कानून में आना चाहिए।
13- रैप होने पर महिला की ID छुपाई जाना जरूरी है महिला पुलिश ही इस केस को देखे। और आरोपी यदि शादी शुदा हो तो उसकी भी ID छुपाई जाना जरूरी है क्यों की उनसे कई जिन्दगी जुडी है।



सब का मालिक एक है, हर जीव की मौत निश्चित है, कोशिश है की हम एक आजाद देश में आजादी से रह कर अपना सुखी पूर्वक जीवन बिताये. अपने समाज की कुरीतियों को दूर करे, इंसानियत समझे.

बुधवार, 19 दिसंबर 2012

दिल्ली बस रेप and डी एन ए को लेकर मिलान थोडी करोगे धूम घूम कर।

दिल्ली बस रेप -
भारत-- के हर नागरिक की आवाज को भी "नागरिक पहचान आधार कार्ड" में जोड़ दो।
फिर एक जटिल नेटवर्क उस का पता बता देगा जैसे ही वो आदमी किसी भी नेटवर्क पर अपनी आवाज छोड़ेगा पकड़ा जायेगा। नेटवर्क इनपुट सोर्स होगा-सिनेमा हाल,रेलवे,बस,ऑटो,एरोप्लेन,हॉस्पिटल,बैंक आदि के  काउंटर मोबाइल नेटवर्क से जुड़ा होगा ठीक उसी टाइम इन्टरनेट पर वेब साईट पर आउटपुट के रूप में उसकी कुंडली दिखेगी। 

उंगलियों के निशान।
उसकी आवाज।
उसकी आखो की पुतली की पहचान।
उसकी तस्वीर।

कोई भी मुलजिम नहीं बच सकता।
रेप करने वाला ही क्यों ना हो।

DNA is every where in our body. पर डी एन ए को लेकर मिलान थोडी करोगे धूम घूम कर। 








सब का मालिक एक है, हर जीव की मौत निश्चित है, कोशिश है की हम एक आजाद देश में आजादी से रह कर अपना सुखी पूर्वक जीवन बिताये. अपने समाज की कुरीतियों को दूर करे, इंसानियत समझे.

सोमवार, 12 नवंबर 2012

सूर्य ऊर्जा से घर की लाइट और उपकरण चलाने के लिए ।

सूर्य ऊर्जा से घर की लाइट और  उपकरण चलाने के लिए ।

Room-8 no.( per room 20 watt C.F.L 2 no.) = 20 x 2 x 8 = 320 watt (6 hour per day use)
kitchen - 2 no. (each 20 watt C.F.L 2 no.) = 20 x 2 = 40 watt (6 hour per day use)
latrine - 4 no. (each 9 watt C.F.L 4 no.) = 9 x 4 = 36 watt(1 hour per day use)
bath - 4 no. ( 9 watt C.F.L 4 no.) = 9 x 4 = 36 watt(1 hour per day use)
wash-machine -1 no. =350 watt (1 hour per day use)
T.V. 3 no. = each 100 watt = 300 watt (18 hour per day use)

गर्मियों में -
Fan's 16 no. (per room 80+80=160 watt) = 160 x 8 = 1280 watt (12 hour per day use)

सर्दियों में -
water heater coil 2 no. ( each 1000 watt) = 1000 x 2 = 2000 watt (1/2 hour per day use)

गर्मियों में लोड - (320 x 6)+(40 x 6)+36+36+350+(300 x 18) = 8342+(1280 x 12) =23702 watt hour = 23.70 kwh. per day use (24 hour in ideal condition).

सर्दियों में लोड -(320 x 6)+(40 x 6)+36+36+350+(300 x 18) = 8342+(2000 x 0.5) =9342 watt hour = 9.34 kwh. per day use (24 hour in ideal condition).

54 Rs. per watt सूर्य पैनल लागत है ।

मतलब गर्मियों में - 1242 watt x 54 = 67,068 Rs.
सर्दियों में -3082  watt x 54 = 1,66,428 Rs.

नोट  - सर्दियों में मत उपयोग करना वाटर हीटर (तब जाकर 1082 x 54 =58,428 Rs. सूर्य पैनल लागत आएगी ).

बैटरी और इन्वर्टर लागत और जुड़ेगी तब जा के प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन होगा ।

रविवार, 16 सितंबर 2012

कास देश की सड़क ऐसी जिसके दोनों और नदी  नहीं तो नहर होती।
पर्यावरण के लिये नदी के दूसरी ओर वृक्ष होते जिस से शुद्ध हवा मिलती,
सड़क पर ना तो कोई जानवर मरता ना ही कोई गन्दगी होती,
क्योकि यहाँ  सड़क ऐसी जिसके दोनों ओर नदी होती।
हम भी यहाँ देशी फरारी कार चला पाते कास ऐसी कोई पार्टी होती।
फिर दिनों का सफर घंटो मे होता विकास के नाम पर नहीं बनती पार्टिया,
ना होती रोजगार की समस्या क्योकि हर खेती हर होता मालिक और उसका होता वाल-मार्ट,
फिर यहाँ भी होती सुन्दर स्वास्थ्य नर-नारी किसी एक की नाहोती ब्यूरो-क्रेसी।





सब का मालिक एक है, हर जीव की मौत निश्चित है, कोशिश है की हम एक आजाद देश में आजादी से रह कर अपना सुखी पूर्वक जीवन बिताये. अपने समाज की कुरीतियों को दूर करे, इंसानियत समझे.

गुरुवार, 30 अगस्त 2012

आदरणीय पुलिश कमिशनर/कलेक्टर/होम मनिस्टर जी - सर एक प्रोजेक्ट है

आदरणीय  पुलिश कमिशनर/कलेक्टर/होम मनिस्टर जी - सर  एक प्रोजेक्ट है  जो आपके डिपार्टमेंट के लिए है क्यों की हर रोज लोगो से आपका डिपार्ट बसूली करता है

  1. ड्राइविंग लिसेंस
  2. इन्सोरेन्स
  3. गाड़ी रजिस्ट्रेशन
  4. हैलमेट
जिससे हम लोगो का बहुत टाइम बचेगा और बसूली भी सही जगह जाएगी।

प्रोजेक्ट इंस्ट्रूमेंट के काम  करने का तरीका  -
    1. ड्राइविंग लिसेंस, इन्सोरेन्स, गाड़ी रजिस्ट्रेशन, हैलमेट ना होने पर गाड़ी का नंबर स्केन करके इंस्ट्रूमेंट SMS के रूप में उस रिकार्ड को वेब साईट/ सर्वर  को देगा।
    2. वेब साईट उस SMS को चेक करके इंस्ट्रूमेंट से उस गाडी से सम्बंधित जानकारी  दे देगा।
    3. इंस्ट्रूमेंट इस जानकारी को प्रिंट स्लिप के रूप में दो स्लिप प्रिंट करेगा।
    4. एक स्लिप पर उस व्यक्ति से हस्ताक्षर करवाकर उसे छोड़ दिया जाएगा।
    5. पुलिश उस स्लिप को उसमे लिखे बैंक  A/C  नंबर/उस बैंक में जमा कर देगा।
बस काम  ख़त्म बिना बिना जमीर बिना भ्रष्ट  बने।


सब का मालिक एक है, हर जीव की मौत निश्चित है, कोशिश है की हम एक आजाद देश में आजादी से रह कर अपना सुखी पूर्वक जीवन बिताये. अपने समाज की कुरीतियों को दूर करे, इंसानियत समझे.

मंगलवार, 28 अगस्त 2012

कोयला मंत्रालय ???

कोयला  मंत्रालय ???

प्रश्न -1 क्या कोयला भूमि आबंटन करते समय ऊर्जा मंत्रालय को पता था की कुछ राज्यों की दलगत राजनीती की  बजह से कोयला खोदा नहीं जा रहा  और जो निकल निकल कर आया पावर ग्रिड का फ़ैल होना ?

प्रश्न -2 ग्रीनपीस एक्टिविस्ट के मामले के पीछे पार्टिया और मंत्रालय खुद की जिम्मेदारी से बचना चाहती है ?

प्रश्न -3 क्या किसी सरकारी या गैर सरकारी संस्थान ने यह  जानने की कोशिश की है की कोयला भूमि आबंटन में जो कंपनिया सरकारी और गैरसरकारी किस प्रकार से बिना जंगल को नुकसान पहुचाए कोयला निकलेंगी ?



सब का मालिक एक है, हर जीव की मौत निश्चित है, कोशिश है की हम एक आजाद देश में आजादी से रह कर अपना सुखी पूर्वक जीवन बिताये. अपने समाज की कुरीतियों को दूर करे, इंसानियत समझे.

सोमवार, 27 अगस्त 2012

नीतिया बनाने में ! सरकार ?

 ब्लॉग के माध्यम से - नीतिया बनाने में ! सरकार से कहता हूँ । गद्दी छोड़ो अब !
हमें देश ऐसा चाहिए -  जिसका रुपया डॉलर के बराबर हो और ऐसा जब  होगा जब हम विदेशियों के साथ बराबर व्यापर कर सके क्यों की आज भ्रष्ट राजनीति के चलते विदेशी तो उनका सामान हमे बैचते है पर हमसे वो कुछ नहीं खरीदते है क्योकि हम नहीं वो हमारी जरुरत बनते जा रहे है।
1-तकनीक ही एक ऐसा रास्ता है जो की रुपया और डॉलर को बराबर ला सकता है ।
2- हम उनके देश में बनी वस्तुए , उत्पादों आदि पर कम ही निर्भर रहना होगा।
3-हमारे उत्पादों को खासकर खाने की वस्तुए , आनाज ,फल , पानी , जहरीला होने से रोके नहीं तो मार्केट मूल्य कम हो जाएगा ।
4-खनिजो को आयत ना करे हम वही व्यापर करे जो जिसकी तकनीक हमारी खुद की हो ।
5-देश से ऐसे निर्यात को बढ़ाना हमारा लक्ष्य नहीं होना चाहिए जो कच्चा मॉल की तरह उनके देश में जाता हो और हमारे देश दुवारा उसी  से तैयार मॉल दुगने दम में ख़रीदा जाता हो क्योकि मान लो की एक धातु सिलिका का खनिज हमने निर्यात  और इलेक्ट्रोनिक  पार्ट्स के रूप में ख़रीदे ऐसी नीतिया बनाने से यदि हम निर्यात पर जोर देने के लिए सिलिका का दाम /रेट कम करदे या बढाकर देश के उपभोग को नियंत्रित करे प्रभाव हमे ही पड़ेगा ।
6-हमे स्वस्थ खेती पर करनी होगी और इसके उत्पादों से बने खाने को विदेशों तक ध्यान देना है पहुचना उद्देश्य नहीं बल्कि वहां हमारे बिग बाजार होने चाहिए और इन्हे टेस्टिंग करने के लिए अत्याधुनिक तकनीक देशी  हो ।

आमेरिका , चीन , लन्दन , जापान , आस्टेलिया , रूस ,कोरिया , जर्मनी ,स्विजर्लेंद , इटली , यु ऐ ई ,.....
सभी हमारे बाजार को देखते है और लोक लुभाब्नी नीतिया लधु समय के लिए, यहाँ की नीतियों से कुछ नहीं होगा या की चंद रुपयों की लालच में देश को बैच देते है ट्रेन गलत पटरी पर है यहाँ उनकी फेक्टरी रोजगार के नाम पर खुल्वादेते है खुद खूब खुश होते है और विदेशों में उनका नाम भी होता है जनता भी नाम लेती है पर दूसरी तरफ जिस देश की कंपनी हमारे देश में खुली है उस देश के लोगो को फायदा होता है वह कोई भी बेरोजगार नहीं होता सड़के दिन के समय सूनी होती है क्यों की  सब कम तकनीक से होता है ऊर्जा में वे खुद पर निर्भर है उनका निर्यात हर पल बढ़ता है क्योकि वे जानते थे आदमी स्वाभिमानी और देश को भी वैसा ही बनाना चाहता है विश्व बाजारों पर ही विश्व आर्थव्यवस्था निर्भर है ऐसा सच भी है इसी से भारत देश के नेता सो रहे है । यही विदेशी नेता व वहा की कंपनिया , व्यापारी जगत भी खुश रहता है । रोटी ,कपड़ा , माकन , सब कुछ विदेशी ही आज हमारे खुद के देश में  है और यही बेचते है।
  • हमारे विचारो और टेक्नोलोजी जो हम सोचते है उसे पूरा करने के लिए ना तो प्लेटफोर्म यदि कर भी ले तो ना बाजार नहीं है।
बाजार बनाने के लिए - हमारा पूर्वजो का आयुर्बेद और खुदका  विकसित किया ज्ञान ही कम आयेगा । जैसा कुछ भारतीयों ने किया भी है रॉकेट , मिसाइल तकनीक जो आज हमे बाजार दे रही है ।

  • इनफोर्मेसन टेक्नोलोजी भी कुछ हद तक यदि उसकी मशीन भी हमारी खुद की विकसित किहुई हो और सॉफ्टवेर जो खुद का OS and AP हो। तब नहीं तो हम फिर से हम एक जुए की भूमिका में उनका ही कम कर रहे है।



रविवार, 29 जुलाई 2012

COLOR TV Goldstar- MC-34A Chechise, SMPS problem.

MC-34A Chechise SMPS problem.

FIG-1 Switch mode power supply section diagram
  टीबी सुबह  जब चालू  की तो टीवी के अन्दर से पड़ पड़ा ने की आवाज आई stand-by LED ऑफ हो गई
DMM (digital multi meter)  से  check करने पर parts खराब थे.

IC801(STRS6707)-BASE-EMITER SHORT CIRCUIT,Q802 (C3852) BASE-EMITER SHORT CIRCUIT,D808 (6.8V) SHORT,R804 (18 OHM/1W)जला पाया,
 सभी खराब पार्टस बदल दिये फिर सेट ऑन किया
ऑन हुआ और बंद होगया फिर से DMM (digital multi meter)  से  चैक  किया तो निम्न पार्ट्स खराब मिले F801 (4A fuse), C851(0.22/250V) फटा हुआ, IC801(STRS6707)-BASE-EMITER SHORT CIRCUIT,
अब  फ्यूज के  स्थान पर 60वाट  का बल्ब लगाया करेंट limit करने के लिए और  िफर से  नये IC801,C851,C810,C803,C802 लगाये पर SMPS ऑन नहीं हुई बल्ब जल कर ऑफ  है IC801(STRS6707) की 9 नंबर पिन पर 0वोल्ट पिन ओपन करने पर 28वोल्ट मिलते है  तब लगा की IC801(STRS6707) डाटा सीट और diode की डाटा सीट देखी और FIG-1 में  दिए पार्टस D801,D802,D803,D805,D806,D807 बदलने की जरुरत  हुई  की SMPS ट्रांसफार्मर  की सेकेन्डरी  ओपन थी और रेगुलेटर Q802 (C3852) बेस व् कलेक्टर पर 6.8वोल्ट थे पर एमिटर पर 0वोल्ट और बल्ब ऑन होता है और ऑफ हो कर bulb filament लाल होजाता था अब लगा की सब ठीक है STR 6707 ही खराब था vcc drop हो रही थी
नई IC 801 लगाई STR 6707 की 9नंबरpin पर 6.8वोल्ट  जब िमले  तो  SMPS transformar  की secondary  सोल्डर कर दी stand-by LED ऑन हो गई .

fig2
अब bulb जल कर बंद होता और िफर जलता है ई एच टी बनी और बंद होगी बल्ब जल गया, क्या  अब बल्ब  निकला  कर फ्यूज लगाया जाये नहीं है लोजिक test मीटर नहीं है.
अब 160वाट बल्ब नहीं जला पर stand-by LED ऑन -होकर ऑफ होगई, तब fuse लगाया 3.15Amp का पर स्टैंड बाय LED ऑन नहीं हुई तो SMPS  transformer की  secondary open की और fig2 के अनुसार parts बदले नीचे fig2  देखे . TV set normal working. 250ns is IMPORTANT!!!!! AND 600V-400V NOT USE 200V BECAUSE 330V SUPPLY AT PIN NO.1 OF IC801.

सोमवार, 2 अप्रैल 2012

आनाज की जमीन (खेती) को ख़त्म किया जा रहा है...चाँद रुपयों की लालच में देश को एक गहरी खाई की तरफ लेजा रहे है

आनाज की जमीन (खेती) को ख़त्म किया जा रहा है और उस पर कॉलेज एंड हॉस्पिटल बनाकर  उनके आसपास १०किलो मीटर तक की सारी जमीन में माकन,प्लाट,आपार्टमेंट ५ मंजिलो बाले बना  बाना कर बेचे जा रहे है कुछ दिनों में पुरे जबलपुर शहर के चारो और खेत दिखाई देते थे अब बहा पर बैंक या जबरन भूमि माफिया ने कब्जा कर लिया है इसमें वकील, नेता, सरकारी आधिकारी और बैंक फिनानेंस भी उपलब्ध है नगर निगम की मिली भगत भी सामिल है दो वार निगम के दस्तावेज जल गए थे और आज नए सिरे से कंप्यूटर डाटा मनचाहा फीड किया जा रहा है geografical map change कर दिया  है 10year से यह सब कुछ पहले नहीं था जबसे दो सरकारे १०-१० साल के लिए आई तबसे ना जाने किसके पास इतनी रुपया आगया और कैसे ये सारी जमीन जो खेती की थी ख़त्म होने लगी इन १० सालो में भ्रस्ताचार चरम पर है यह एक शहर है जिसमे 30 से अधिक नए कॉलेज खुल गए है और भी बनते जा रहे है जा रहे है जिनमे इंजीनिरिंग मेडिकल के निजी कॉलेज सामिल है इन्हे फंडिंग कहा से हुई है। आब यदि पार्टियों की सत्ता चलिभी जाये तो भी राज सही ख़त्म नहीं होगी क्यों की यह सब व्यापार तो उनका खुल गया जिनके पास पावर थी और आज भी है एक गरीब ईमानदार के लिए ही कानून है यह हमारे भारत में आम बात होती जा रही है कानून विद भी कुछ नहीं कर सकते क्योकि यह सब कानून को जान्ने और समझाने बाले ही चाँद रुपयों की लालच में देश को एक गहरी खाई की तरफ लेजा रहे है




सब का मालिक एक है, हर जीव की मौत निश्चित है, कोशिश है की हम एक आजाद देश में आजादी से रह कर अपना सुखी पूर्वक जीवन बिताये. अपने समाज की कुरीतियों को दूर करे, इंसानियत समझे.

शुक्रवार, 30 मार्च 2012

हम सब जानते है रक्षा सर्विस(a),सिविल सर्विस(b),रक्षा व सिविल के सर्वोच्य पद (d)।

 सेना देश की सरहद पर देश के दुश्मनों से रक्षा करती है देश की सरहद पर, ना की देश के अन्दर, देश के अन्दर सेना की फेमली भी रहती है, और उनकी रक्षा देश की सिविल सर्विस  करती है, जब b अपना काम ठीक से नहीं करेगी तो a चाह कर भी उसका ध्यान सरहद पर नहीं रख सकती है। !

d को उनके सिर पर कफ़न बाँधना होगा और जो हालत आज सामने है भ्रस्ताचार की बजह से है। अन्ना और अरविन्द एक इंसान नहीं वो आज की  जनता की आवाज हैं । सच के साथ भारत जब तक रहेगा कोई इसका दुश्मन कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।
दलाल का काम ही दलाली करना है पर गलत तो जब है की कोई a or b or d इसमें शामिल हो ?a,b,d, उनके परिवार के लिए वो इतना नहीं कमा पा रहे की उनके पेट भर सके ?

  
सब का मालिक एक है, हर जीव की मौत निश्चित है, कोशिश है की हम एक आजाद देश में आजादी से रह कर अपना सुखी पूर्वक जीवन बिताये. अपने समाज की कुरीतियों को दूर करे, इंसानियत समझे.

बुधवार, 28 मार्च 2012

संसद को गुस्सा क्यों आया ? संसद क्या एक इन्सान है ?

संसद को गुस्सा क्यों आया ? संसद क्या एक इन्सान है ?
उसकी गरिमा ,शाख,पहचान है उसे किसी इंसान के कहने पर या व्यान पर ना जा कर उसका कम काज जो है वो करना चाहिए जो की देश व जनता के हित में हो। ना की उस इंसान को दोष देना चाहिए जिसे उसके विचारो को सुनाने व सुनने की आजादी एक लोकतंत्र में होती है ।