शनिवार, 9 अप्रैल 2011

जन नायक अन्ना हज्जारे,स्वामी अग्निवेश,बाबा रामदेव,अरविन्द केज्रिवाला

रोज जब आप खाना खाते है तो शायद आप यह सोचते होंगे की यह खाना मुझ तक इसी समाजिक 
एकता और इसी देश की धरती से पैदा हुआ आनाज मुझ तक आया है जो होसकता है कल किसी दूसरी धरती का हो जो मेरा की मेरे देश के या मेरे परिवार बालो के सामाजिक योगदान से आया है  तो आज जब आप की जरूरत देश को है किसी नेक कम को करने के लिए तो  आप अपना सम्पूर्ण 
योगदान दीजिये और जब तक न्याय ना मिले जन नायक की भूमिका निभाते रहिये हम आपके साथ है. जय हिंद  

ध्यान रखिये चुनाव की वजह से ही सरकार ने आदेश जारी करने को राजी हुई है और करेगी और जन लोकपाल कमेटी में ५०-५०%  जन-नायक भागीदारी तय करने को राजी हुई है चुनाव जीतने के बाद संसद इस बिल को पास करेगी या नहीं आभी तय नहीं है.

धयान दीजिये-
  • जो व्यक्ति जहा काम कर रहा है वही उस विभाग की गोपनीय बाते जनता है वह भ्रष्टाचार का भंडा फोड़ेगा. पर उसकी नौकरी और उसे होने वाली दिक्कतों  लिए कोन जिम्मेदार होगा. उसे दिक्कत न हो शिकायत करने में जन-लोकपाल कमेटी से इस के लिए इन्टरनेट के माध्यम से शिकायते भी ली जानी चाहिए. क्यों की ऑडियो वीडियो इन्टरनेट से जल्द आप तक पहुचेगा 
  •  इन्टरनेट पर एक वेब साईट हो जिस पर भ्रष्टाचार से सम्बंधित विभाग के उस व्यक्ति का नाम पद उजागार हो सके जो की लगातार हर दिन घूस लेता है
  • क्यों ना इलेक्ट्रोनिक तरीके से हमारे देश की मुद्रा को निष्क्रिय कर नै मुद्रा इलेक्ट्रोनिक तरीके से आस्तित्व में आये जिससे भ्रष्टाचार ७५% काम हो जाएगा और निगरानी भी आच्छी तरह हो सकेगी.
  • संविधान में और कानून को बदला जाये जो नेताओ और सरकारी व्यक्तियों को कानून से बचने के लिए मदद देता है
  • कभी यदि जन-लोकपाल कमेटी का कोई मेम्बर की मौत हो जाने पर कैसे दूसरा उसकी जगह लेगा इन्टरनेट पर उस वेब में होना चाहिए और न्यूज़ पेपर में छपना चाहिए.
  •  उद्योग पतियों, कम्पनीयो ने सबसे ज्यादा रुपया कमाने के लिए भ्रष्टाचार फैलाया पहले नेताओ को खरीदा फिर उनसे अपना काम करवाया फिर चुनाव के नाम पर उन्हें भरी चंदा दिया आज देश को वही कंट्रोल कर रहे है ना की नेता, नेता लोकतंत्र है इसका फायदा ले रहे है कानून का सहारा भी उन्हें हासिल है 
  • चुनाव में यदि दागी है और उसे किसी दुसरे राज्य से खड़ा किया तो कोन जाने गा उसे वोट देना है या नहीं क्यों की उसने तो दो साल में पानी, सड़क, बना कर जो सब काम चलाऊ था उस पार्टी केलिए वोते के लिए लोगो को आपनी तरफ कर लिया अब तो केबल चुनाव की देर है चुने जाने के बाद वह नेता और उसकी पार्टी खूब रुपया पार्टी के लिए जमा करती है जो उस छेत्र के विकास के लिए आता है अब चुनाब का समय है पर हमारे यहाँ की सड़के सड़के नहीं रही पानी आना बंद हो गया है लाइट आती ही नहीं है. 
  • विभागों में जहा पर एक विशिष्ट व्यक्ति से एक विशिष्ट व्यक्ति ही मिल सकता वही से उच्च निम्न का दर्जा पैदा होता है में उस विशिष्ट व्यक्ति से उसके विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार से उसे आगाह करने गया था तो सचिव ने ही कह दिया आरे वो किसी से नहीं मिलते वो खुद भारत सरकार है. सारे ठेके यही से होते है सारी योग्यता के बाद आपको एडवांस देना होगा तब आपका बिल पास होगा सारे ठेकेदार ऐसा ही करते है यही तो लम्बी गाडी है. 

sab ka malik ek hai, sabki mout nischit hai. kosis hai ki hum ek aajad desh me aajadi se rah kar apna jeevan sukhi poorvak bitaye. apne samaj ki kuritiyo ko door kare,insaniyat samjhe.