सोमवार, 2 नवंबर 2009
सेलेब्रिटी का शो और नेता,जनता आलोचक क्यो है.
कोई ग़लत नही अगर सेलेब्रिटी उस शो को करती है जो की उन्हे नही करना चाहिए। क्यो की वे उनके/उनसे जुड़े जैसे नौकर, ड्राईवर, माली, इन्डायरेक्ट इत्यादि को तो नौकरी मिलती है जहाँ कम करती है उस इंस्टिट्यूट को भी उन की बजह से काम मिलता है। जो उनके काम पर ऊँगली उठाते है। वो आलोचक है मानसिक रुपे से बीमार है, उनके सहारे उपर जाना चाहते है उन्हें सीधे मनोरंजन करते नही बनता है। चैनल बदलते नही बनता, टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल नही आता दिस्रो पर आरोप जमाना और उनकी दिनभर ऑफिस/घर मे बाते करना,यह भूल कर की उनका स्वयं का काम क्या है। ठीक है यदि वे रीडर,राईटर,पत्रकार हो टीवी चेन्नल बाले हो क्योई की उनका कम है और वे अपना कम नही छोड़ सकते है पर नेता/अभिनेता आदि का काम नही है। ना ही जनता का है.
सदस्यता लें
संदेश (Atom)