सोमवार, 24 मार्च 2014

आरक्षण खत्म करने के पहले।

**कब ?100%आरक्षण खत्म हो **

मूलत: सम्बिधान में आरक्षण 10 वर्षो के लिए था।

सत्ता भी सबसे ज्यादा दिन कांग्रेस के ही हाथो में थी कांग्रेस 80%लोग भटक गए है। क्योकि पैदल चलना भूल गए।

में आम आदमी हूँ।
आर्थिक आधार पर आरक्षण हो

क्योकि किसी भी पार्टी में हिम्मत चाहिए राजनीती में फैसले लेने के लिए जो की सामान्यत: राजनीती में आज कल सत्ता सुख भोगने के लिए देखी नही जाती है।

जबतक शिक्षा मुफ्त या फ्री न हो एवं जो सभी #प्राइवेट (कोचिंग,ट्यूशन,संस्थान कोई भी माध्यम से शिक्षा दे तो सकेंगे पर स्कूल में अध्यन कर रहे विद्यार्थियों से फीस लेना अपराध होगा)
तबतक आरक्षण को ख़त्म नही किया जा सकता क्योंकी यह लोगो से उनकी समानता छीन्द रहा दीखता है जो की समानता का अधिकार का विरोध प्रतीत हो रहा है।

सरकारी स्कूल की संख्या बढ़ाने व् प्राइवेट स्कूल सरकारी में बदले अथवा बंद किये जाएँ स्कूल के मापदंडो के अनुसार इस प्रक्रिया में सभी प्राइवेट टीचर स्वत: सरकारी होंगे मापदंडो के अनुसार।

**सम्बिधान में शिक्षा को मूल अधिकारों के तहत कार्यवाही की तरह देखा जा सकता है

नोट-
1-न्यूनतम उम्र सीमा रखी जा सकती है पर अधिकतम उम्र सीमा नही रखी जा सकती (क्यों की गरीब और असहाय लोग उतनी तैयारी नही कर पाते शिक्षा महँगी है साधन उपलब्ध नही दूर दराज गाँवों ) तब ही आरक्षण खत्म हो किया जाए।

2-##सरकारी (शिक्षा,नोकरी,रोजगार,प्रोमोशन) प्राप्त करने में। कोई आरक्षण नही मिलेगा न ही प्रोमोशन

**तब आरक्षण खत्म हो।
# लाइसेंस सिस्टम के बाद ही।
##जिनका जन्म 2015 के बाद होगा।

रविवार, 2 मार्च 2014

UIDAI पर प्रशन चिन्ह !

UIDAI (unique identification authority of India)-
सुरक्षा का आधार बायोमेट्रिक डाटा(हथेली का निशान,आखो की पुतली की फोटो) UIDAI नंबर को बैंक अकाउंट नंबर से लिंक करके सरकार सीधे नगद रुपया न देकर अब लाभार्थियों को उनके बैंक में डालेगी ऐसा इस लिए क्यों की 1-भ्रष्टाचार (लीकेज)2- उतपीड़न कष्ट 3-लाभ में देरी। जैसी समस्याओ और सही व्यक्ति की पहचान व् लेन-देन के सरकारी सिस्टम में पारदर्शिता आ सके जरुरी है।
***UIDAI पर प्रशन चिन्ह लगा हुआ***?

1-प्रत्येक व्यक्ति के पास हो UIDAI नंबर होना जरुरी है। वर्तमान में आज 56 करोड़ मात्र UIDAI बने है अभी पूरी भारत की जनसंख्या का 48% ही UIDAI बने हुए उनमे भी अभी त्रुटी सुधार कार्य चल रहा है।

2-प्रत्येक व्यक्ति के पास बैंक अकाउंट नंबर होना चाहिए जो नही है।

3-जिसके पास आधार नंबर नही तो बैंक अकाउंट नही खुलेगा रघुरमन RBI गवर्नर के निर्देश अभी आना बाँकी है अभी सबके पास UIDAI नंबर भी नही है।

4-बैंक एड्रेस प्रूफ (घर का पता) के रूप में UIDAI को नही मानता है ? क्योकि लोगो का पता बदलता रहता है किसी के पास खुद का घर ही नही। और भी करण है

5-बैंक KYC (Know Your Customer) फार्म भरने को बोलती है उसके साथ राशन कार्ड या बिजली बिल या वोटर आईडी लगाने को कहती है क्योकि यदि UIDAI में दिया गया एड्रेस मैच नही होता तो बैंक खाता नही खोलती है।

6- UIDAI बनते समय एड्रेस व्यक्ति का कुछ और था और KYC फार्म भरते समय कुछ और हो गया।

7-रिस्क मैनेजमेंट ,पेन्सन योजना, अंतोदय योजना, मनरेगा या नरेगा, जननी सुरक्षा (लाडली लक्ष्मी), सब्सिडी, आदि आदि का लाभ रुपया सीधे सरकार व्यक्ति के बैंक में इसी करण UIDAI बनाई है सरकार का कहना है।

8-बड़े उद्योग पतियों ने दुकानदारो ने जिनका विशाल बिजनेस है उन्होंने UIDAI नही बनाई transection पर टेक्स इसकी बजह या कुछ और है कितने नेताओ ने UIDAI बनबाई है।