रविवार, 3 अक्टूबर 2021

Antyodaya Anna Yojana what is Doing in India


सकल घरेलु उत्पादन में लाभ -  कम्पनियों की लागत कम की जा सकती है यदि यह योजना कंपनियों के अंदर उनके मजदूरों को दी जाए मुफ्त में सुबह का खाना और नास्ता। 

राजनीतिक लाभ - उन सभी जहग जहाँ यह योजना होगी वोटर एक तरीके से सरकार के पक्ष में बात करेंगे फिर चाहे उनके बच्चे स्कूल कॉलेज तक पहुँच पाए या नहीं उन्हें रोजगार मिले या न मिले, इसका दायरा बढ़ा कर लोगों को पेट का गुलाम बना कर देश पर कोई भी पार्टी राज कर सकती है। 

अंतर्राष्टीय प्रतिस्पर्धा - महंगाई दर पर काबू पाया जा सकता है तब जबकि स्वदेशी कच्चा माल उपलब्ध हो और सभी के पास रोजगार हो तब सस्ता माल अंतर्राष्टीय स्तर पर बैच कर विदेशी पूंजी एकत्र की जा सकती है। 

देश में भेदभाव का वातावरण - रोजगार न मिल पाने की दसा में १० लाख से भी ज्यादा परिवार अंत्योदय अन्न योजना की श्रेणी में आ जायेंगे और आर्थिक रफ्तार रुक जाएगी। किसान आंदोलन शुरू हो जायेंगे क्योंकि उनकी क्रय शक्ति कम होजायेगी और गावों की क्रय शक्ति कम होते ही गावों के बाजार उन क्षेत्र को प्रभावित करेंगे जो शहरों में खुले है तब शहरों में भी क्रय शक्ति में कमी आजायेगी और इस तरह से गांव पूरी तरह से बर्बाद हो जायेंगे। 

   

शनिवार, 13 मार्च 2021

सामाजिक जीवन (शादी) फिर दोस्ती और झगड़े फिर तलाक?? क्योंकि प्रेम नहीं था / या दोस्ती फिर प्रेम और अंत में शादी फिर तलाक ???

चार स्थिति ले रहा हूँ और लिखने की कोशिस कर रहा हूँ।  जो निम्न प्रकार से है - जब दो या दो से अधिक व्यक्ति शादी करते है दोस्ती करते है प्रेम करते है तब गलती किसकी होती है ? 
  • दो व्यक्तियों की सामाजिक जीवन हेतु शादी , फिर साथ रहते रहते दोस्ती और झगड़े फिर तलाक?? बजह उन व्यक्तियों के मध्य कोई प्रेम नहीं था।  
  • सामाजिक जीवन (शादी) फिर बच्चे, तब मतलब की दोस्ती और प्यार का दिखावा और अंत झगड़े, फिर तलाक?? बजह उन व्यक्तियों के मध्य प्रेम का न बन पाना क्योंकि एक व्यक्ति का शादी के अलाबा किसी अन्य व्यक्ति से लगातार जुड़ाव या प्रेम में होना और दूसरी तरफ जबरजस्ती से हुई शादी और फिर उसे तोड़ने की कोशिश में अदालत जाना जहाँ बच्चे का होना न होना कोई मायने न रखता हो।  
  • AB दो व्यक्तियों के मध्य दोस्ती होना ,प्रेम होना फिर दोनों AB व्यक्तियों की शादी आपस में न हो पाना, फिर दोनों की अलग अलग शादी हो जाना A की C से और B की D से, तब C&D को पता ही नहीं वह किस जीवन में प्रवेश करने बाले है। ऐसे में  A  की C से जबरजस्ती सामाजिक जीवन के लिए  सामाजिक (शादी) हुई फिर बच्चे, मतलब की दोस्ती और झगड़े, फिर तलाक?? बजह उन A & C व्यक्तियों के मध्य प्रेम का न बन पाना, क्योंकि A & B का शादी के बाद भी लगातार जुड़ाव या प्रेम में होना C & D के लिए तख़लीफ़ देय है और A का बच्चे के लिए अधिकार माँगना , दूसरी तरफ जबरजस्ती से हुई शादी को तोड़ने की कोशिश में अदालत जाना जहाँ बच्चे का होना या न होना कोई मायने न रखता हो। क्या C&D को न्याय मिलेगा ?? जहाँ  C का भी तो बच्चे पर अधिकार है और A ने B से हुए प्रेम व् रिश्तों की बात छिपाई और C को धोखा देकर सामाजिक शादी की है यही सब B ने D व्यक्ति के साथ किया है।  
  • दो व्यक्ति मिले दोस्ती हुई फिर प्रेम हुआ और अंत में शादी हुई फिर तलाक ??? दोनों ने ले लिया बजह एक को दूसरे के साथ नहीं रहना है।  
  • दोस्ती फिर प्रेम और शादी किसी तीसरे से मतलब जबरजस्ती शादी में होना।
चारों बजह में यदि तलाक होना तय है तो इसे सरल करने में कोई हर्ज नहीं है और सच दिखाने की कोशिश क्या कारण है ढूंढने की क्या बजह क्यों है ? फिर व्यक्तियों के आपसी झगडे के लिए कौन-कौन से कारण जिम्मेदार है। आगे आपको बतलाने की कोशिश करता हूँ जो निम्न लिखित है।  

A - पति और पत्नी के मध्य झगडे बढ़ने या बढ़ाने के लिए जिम्मेदार कौन है।
 
१ - दो लोगों का भिन्न शिक्षा,पृष्ठभूमी, रहनसहन, आचार विचार को ग्रहण करना उनकी मजबूरी है वे जंगल नहीं जा सकते है और उन्हें सामाजिक जीवन (शादी) में जबरजस्ती बाँधा जाना समाज व कानून जिम्मेदार है ,और खुलकर बोलना शादी के पहले शपथ पत्र क्यों नहीं बनाना चाहिए जब शादी एक कॉन्ट्रेक्ट है जिसे पंडित फेरों के समय सात वचन पढ़वाता है ,काजी मोलबी पढ़ता है और लोग गवाह बनते है ?

भारतीय या अन्य समाज में बढ़ते झगड़ो को नियंत्रित करने के लिए सरकारों द्वारा अनेकों कानूनों नियमों का बनाया जाना न काफी है जैसे की घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 जिसे २००६ में लागू किया गया। बल्कि इन नियमों के तहत कानूनी लड़ाई लड़ते है उन जोड़ो का तलाक अन्ततः हो जाता है।  

क्योंकि सत्य खोजने की कोशिश की ही नहीं गई। सामाजिक विज्ञान और संस्कृति का बदलना जिसे सरकारों ने अनदेखा किया और लगातार कर भी रही है जबकि सामाजिक विज्ञान बहुत आगे निकल चूका है। तेजी से दुनिया में रहनसहन के स्तरों में विकास या कहे बदलाब लाया या आया गया है और इसे डिजिटल क्रांति के माध्यम से बदला गया है। 
 
२ - आर्थिक रूप से मजबूती कैरियर के लिए महिला या पुरुष द्वारा लेखन,धारावाहिक नाटक, फिल्मों का बनाया जाना सामाजिक जीवन पर असर छोड़ता है जो वास्तविकता से भिन्न होता है। उदाहरण के तौर पर डिजिटल  टेलीविजनों पर दिखाया गया जहर अशिक्षित को अपराधी बना रहा है। और अशिक्षित महिलाओं को शिक्षित पुरुषों के साथ खड़ा कर शिक्षित पुरुषों का शोषण हो रहा है जिसमें सामाजिक शादियों का टिक पाना मुंकिन नहीं है क्योंकि शारीरिक बनावट हर व्यक्ति की अलग अलग है और शादी से पहले या बादमे किसी तीसरे का बीचमें आना शादी को तोड़ देता है। और इस इस स्थिति में भरण पोषण की जिम्मेदारी एक व्यक्ति पर डालना उस व्यक्ति का जीवन छिंदने का काम करता है।  





रविवार, 7 मार्च 2021

महिलाओं के प्रति जरूरत से ज्यादा राजनीती, सामाज , नेता और संगठन, सुप्रीम कोर्ट आदि का झुकाव और कहते है कानून सबके लिए बराबर है ?

सुप्रीम कोर्ट को संविधान का संरक्षक माना जाता है क्योंकि उसे संविधान की रक्षा, सुरक्षा और संरक्षण का अधिकार दिया गया है। यह संविधान के साथ असंगत पाए जाने पर एक कानून को शून्य और शून्य घोषित करने का अधिकार भी प्रदान कर सकता है।

१- क्या आपको पता है व्यक्ति शब्द में कौन कौन शामिल है ? व्यक्तियों में महिला, पुरुष, अन्य शामिल हैं, आप पढ़ना जारी रखिए, व्यक्तियों को सार्वजनिक रूप से जीने रहने और वसने की स्वतंत्रता भारतीय संबिधान ने दी है। क्योकि व्यक्ति सामाजिक प्राणी है वह समाज से अलग नहीं रह सकता जंगल में पूरी जिंदगी नहीं बिता सकता तो व्यक्तियों को व्यभिचार में जीने की स्वतंत्रता स्वतः संबिधान देता है ?  व्यक्ति के जन्म के बाद जैसे जैसे व्यक्ति विकसित होता है एक उम्र पर ही हार्मोन विकसित होते है पर यदि उसे मानव शरीर का ज्ञान न हो तो वह व्यभिचार नहीं करता है जबतक वह किसी ऐसे वातावरण को देख सुन नहीं लेता फिर वह उसपर प्रयोग करने लगता है यह व्यभिचार नहीं कहा जा सकता यह उसका अधिकार है। सर्वोच्य न्यायलय ने 27 सितंबर 2018 को इस बात को पुख्ता कर दिया और कहा इसके लिए उन्हें सजा नहीं दी जा सकती है। पर उसके इस कृत्य के लिए यदि व्यक्ति शादी शुदा है तो तलाक दिया या लिया जा सकता है। 
 
पारिवारिक रिश्तों का टूटना तय मानिये जब भी अत्यधिक व्यभिचार में रहने बाले व्यक्ति की शादी किसी विपरीत स्थिति के व्यक्ति से होगी जिसे व्यभिचार में अधिक रहना पसंद नहीं है। इस स्थिति में तलाक लेना आसान हो जाऐगा और बार-बार शादियाँ बड़े पैमाने पर कोई नहीं करना चाहेगा। शायद जनसँख्या नियंत्रण कारगार हो जाएगा पर असुरक्षित व्यभिचार करने से अजन्में बच्चों का क़त्ल भी बढ़ेगा और लोगों को झूठे कोर्ट केसों में फसाया जाएगा। सामाजिक तना बाना अंतिम दौर में होगा। क्या यह भारतीय संबिधान ने किया ? जी नहीं यह सब पाँच जजों ने सुप्रीम कोर्ट के जरिये किया इसे किस तरह सुप्रीम कोर्ट को बनाना चाहिए था? 
शायद कुछ बजह बनाई जा रही है इस तरह के अधूरे फैसलों से संबिधान बदलने का मसौदा सरकारों को मिल जाए। 
 
२ -शादी सहचर जीवन पुरुषों और महिलाओं के एक साथ रहने और सहवास के लिए होती है। जीवन की सार्थकता के लिए यही प्राकृतिक तौर पर सही व सभ्य सामाज की परिकल्पना है के लिए जरूरी बनी हुई है। यदि यह नहीं तो फिर सब जंगल और व्यक्ति जंगली जानवर होंगे। इसी तरह दो पुरुष-पुरुष या महिला-महिला को भी शादी करने का अधिकार मिल चूका है। या मिलने जा रहा है इसकी बजह उनके जीवन जीने की स्वतंत्रता है। 

जो व्यक्ति या परिवार शादी का मतलब - एक घरेलू काम करने बाली नौकरानी या नौकर लाना है जो कमाने बाला व्यक्ति हो या व्यपार सम्हाल सके उसे शादी नहीं कॉन्ट्रैक्ट समझौता कहा जा सकता है क्योंकि हिंदू विवाह एक कॉन्ट्रेक्ट शादी होती है। जिसमें पंडित नियम व् शर्ते बतलाता है शादी के समय इस कॉन्ट्रैक्ट के बने रहने के लिए इसलिए हिन्दू जो की कोई धर्म नहीं यह लोगों के जीवन वर्बाद कर देगा और जबरन थोपी गई शादियों से कई जीवन बर्बाद होते रहेंगे भारत और दुनियाँ में यह मेरे अपने विचार है।  

३ -प्रश्न क्या शादी के बाद सम्पत्ति का अधिकार किसे मिले यदि पहली, दूसरी,तीसरी,चौथी या अंतिम व्यक्ति को उस व्यक्ति की मौत के बाद व्यक्ति की संपत्ति में अधिकार है? इस प्रश्न का उत्तर हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम में संपति के अधिकार को चार कैटेगरी में बांटा गया है। इसके अलाबा हिंदू मैरिज एक्ट के सेक्शन-5 के अनुसार, शादी के समय वर या वधु पहले से शादीशुदा नहीं होने चाहिए। कोई भी महिला और पुरुष दूसरी शादी तभी कर सकते हैं जब उनकी पहली शादी या तो रद्द हो चुकी हो, या पहले पार्टनर की मौत हो चुकी हो, या फिर उनके बीच तलाक़ हो चुका हो। अर्थात अंतिम जीवित व्यक्तियों को ही सम्पत्ति में अधिकार मिलेगा और मिलना चाहिए इसकी बजह इस व्यक्ति को शादी करने की जरूरत क्यों पढ़ी होगी या हुई क्योंकि सबने साथ छोड़ दिया और उस इस अंतिम व्यक्ति का साथ ,सहचर ,सहवास मिला है। 

४ - कानून की नजरों में एक व्यक्ति को एक शादी के अस्तित्व में रहते हुए दूसरी शादी करना या तीसरी शादी या चौथी शादी करना अपराध है पर वही सुप्रीम कोर्ट यह भी कहता है एक व्यक्ति का व्यभिचार में रहना या करना अपराध नहीं है भारतीय कानून और संबिधान अनुसार दूसरे व्यक्ति को उस व्यक्ति से तलाक लेने का अधिकार है उसके जीवन की स्वतंत्रता के अधिकार के तहत। 

इसका दूसरा पहलू  किसी से पीछा छुड़ाना जैसे की -कोई व्यक्ति जानबूझ कर शादी होते हुए किसी अन्य व्यक्ति से व्यभिचार करे और दूसरे पार्टनर से जानबूझ कर तलाक लेने की कोशिश करे और कई वजहों को सामने लाए उदाहरण के लिए क्योंकि विवाह स्वेक्षा से नहीं हुआ था या विवाह के पहले से वह उस अन्य व्यक्ति के साथ सहचर में है या था या विवाह से कोई सुख नहीं मिला और साथ ही उसकी सम्पत्ति में अधिकार भी माँगे यह उस व्यक्ति के साथ दो तरफ से हमला करना होगा जो शादी तोडना नहीं चाहता इसके अलाबा तीसरी तरफ से भी एक और हमला उस व्यक्ति पर होगा जब की शादी से बच्चे हो तो इस स्थिति में एक व्यक्ति का जीवन छीन भिन हो गया और न्याय मौजूदा कानून में नहीं है।    

५-वहीं भारतीय उत्तराधिकार अधिनियम के अनुसार, वही व्यक्ति संपति का अधिकारी हो सकता है जिसका नाम 'विल' में उसने मरने से पहले दिया हो। जिसमें सबसे पहला हक़ या कहें क्लास वन कैटेगरी में पत्नी, बच्चे, मां, अगर बेटे की मौत हो चुकी है तो उसकी विधवा और बच्चे आते हैं लेकिन अगर बेटी की मौत हो चुकी है तो ऐसी स्थिति में संपति में हक़दार केवल बच्चे होंगे और पति को कोई हिस्सा नहीं मिलेगा। इस अधिनियम के तहत सभी को उसके द्वारा अर्जित की गई संपति में बराबर का हक़ मिलेगा। " 

अगर क्लास वन में संपति का अधिकार पाने के लिए कोई उत्ताराधिकारी ही नहीं है तो ऐसी स्थिति में संपति का अधिकार क्लास टू में चला जाता है जिसमें पिता के अलावा भाई-बहन और दूसरे रिश्तेदारों को अधिकार मिल जाता है.

हिंदू विवाह अधिनियम 1955 से पहले हिंदुओं में एक से ज़्यादा शादी मान्य क़रार दी जाती थी यानी अगर किसी व्यक्ति की दो पत्नियां होती थीं तो वो शादी क़ानूनी तौर पर मान्य थी। पति की मृत्यु होने पर विधवाओं और बच्चों का भी संपति पर अधिकार था लेकिन उसको तीन हिस्सों में बांटा जाता था जिसमें एक हिस्सा पत्नियों को और अगर दोनों पत्नियों से मृतक के बच्चे हैं तो वो बच्चों में एक-एक हिस्सा बंट जाता था लेकिन अगर कोई शादी इस अधिनियम के लागू होने के बाद होती है तो ऐसी स्थिति में दूसरी शादी मान्य नहीं मानी जाती लेकिन अगर उस रिश्ते से कोई संतान होती है तो ऐसी स्थिति में बच्चा क़ानूनी रूप से संपति का अधिकारी होगा क्योंकि क़ानून बच्चे को नाजायज़ नहीं मानता। "

लेकिन क़ानून ये भी कहता है कि अगर किसी ने हिंदू विवाह अधिनियम के आने से पहले दो शादियां की थीं तो वो अवैध नहीं मानी जाएगी लेकिन इस अधिनियम के आने के बाद अगर कोई व्यक्ति दूसरी शादी करता है तो दूसरी शादी मान्य नहीं होगी। 

अन्य धर्मों में क्या हैं प्रावधान?
"मुसलमानो में जहां शिया और सुन्नी के लिए अलग-अलग क़ानून है और क्योंकि भारत में ज्यादातर सुन्नी हैं और इनमें से भी अधिकतर हनफ़ी क़ानून को मानते हैं तो ऐसे में किसी भी व्यक्ति की मौत के बाद उसकी विधवा के साथ जो भी मेहर की रक़म तय की गई होती है वो सबसे पहले दी जाती है. फिर ये देखा जाता है कि कफ़न-दफ़न का ख़र्च, ख़िदमत में लगे लोगों और जो उधार लिया था वो चुकाया जाए और जो बचता है उसका एक तिहाई विरासत के तौर पर दिया जा सकता है. ईसाइयों में एक तिहाई पत्नी के पास जाता है और दो तिहाई बच्चों में बंट जाता है और अगर बच्चे नहीं हैं तो आधा हिस्सा पत्नी को और आधा हिस्सा रिश्तेदारों को चला जाता है."


लेकिन अगर 'विल' ही न बनी हो तो ऐसी स्थिति में संपत्ति का अधिकार किसके पास होगा?  

६ - यदि कोई व्यक्ति उसके सहचर व्यक्ति से व्यभिचार करता है और किसी को आपत्ति हो तो कोई उस जोड़े से कोई मार पीट नहीं कर सकता है न तो पुलिस न ही समाज चाहे वह उस व्यक्ति की बहिन,पत्नी,बेटी,माँ, दोस्त, पुरुष ही क्यों न हो यहाँ यह स्वतंत्रता संबिधान देता है व्यक्ति को की स्वेक्षा से किया गया व्यभिचार अपराध नहीं और करने बाले अपराधी नहीं होंगे और देश ,सुप्रीम कोर्ट संबिधान और कानून से चलता है। 

७- प्रश्न क्या -क़ानून के तहत शादी करने के इच्छुक जोड़े के मूल अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है ? 
भारत में साल 1954 में एक स्पेशल मैरेज एक्ट बनाया गया जिसके तहत दो भारतीय नागरिक एक दूसरे के साथ विवाह के बंधन में बंध सकते हैं. इसके लिए लड़के की उम्र कम से कम 21 साल और लड़की की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। 

भारत में लोगों को विवाह करने का अधिकार हासिल है। लेकिन जब आप इस *क़ानून के तहत शादी करने के लिए अपने इस अधिकार का इस्तेमाल करने की कोशिश करते हैं तो विवाह के लिए तैयार लड़के-लड़की को इस क़ानून के तहत शादी के लिए आवेदन करना होता है। 

इस आवेदन में दोनों पक्षों से जुड़ी कई जानकारियां देनी होती हैं जिनमें नाम, उम्र, जन्मतिथि से लेकर पते, पिनकोड आदि शामिल हैं। अब स्पेशल मैरेज एक्टर के सेक्शन (6) 2 के तहत (सेक्शन 5, 7, 8, 9 और 10)  मैरेज ऑफिसर अपने दफ़्तर में किसी ऐसी जगह लड़के लड़की की ओर से दिया गया आवेदन चिपकाता है जो कि सबकी नज़रों में आती हो। अगर नोटिस प्रकाशित होने के 30 दिन के भीतर कोई व्यक्ति इस शादी पर आपत्ति दर्ज नहीं करता है तो संबंधित लड़के और लड़की की शादी करा दी जाती है। 

स्पेशल मैरिज़ एक्ट संविधान के आर्टिकल 14, 15 और 21 का उल्लंघन करता है। नोटिस प्रकाशित करने से संबंधित व्यक्तियों की निजी जानकारी सार्वजनिक हो जाती है और जिसका उनके ऊपर ग़लत असर पड़ सकता है।*शादी करने के इच्छुक जोड़े के मूल अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है और उन्हें भारतीय संविधान के आर्टिकल 21 के तहत मिले निजता के अधिकार से वंचित करता है।

शादी करने की उम्र व्यक्तियों का निजी मामला है सरकारों को इसमें दख्ल नहीं देना चाहिए। संबिधान ने लोगों को उनके जीवन और जीवन जीने की स्वतंत्रता दी है। पर समय के साथ इसमें बदलाब होना भी जरुरी हो जाता है। व्यक्तियों को शिक्षा दी जाए महिलाओ को जरूर ताकी शादी और तलाक में भरणपोषण पाना व्यपार व दूसरी तरफ सजा न बनकर रह जाए वर्तमान समय में जहाँ रोजगार मिल पाना हर व्यक्ति के लिए मुश्किल है। शादी के बाद कम उम्र में बच्चा होने की बात व्यर्थ है क्योकि शादी की उम्र तय है। तो बच्चा महिला को रखना है या नहीं इसका फैसला महिला करेगी यहाँ कानून या सरकार नहीं करेगी पर शादी के बाद पति का भी आधा अधिकार बनता है आखिर इसमें उसकी भी हिस्सेदारी है बच्चे को पैदा करने में पर क्योंकि बच्चा कोखमे महिला रखती है। इसलिए पहला फैसला मान्य होगा।

८ -बलात्कारों की बजह और शादी की न्‍यूनतम उम्र ? 
अशिक्षा और बेरोजगारी का बढ़ना जिससे किसी व्यक्ति को सुरक्षा नहीं मिल पा रही है।  इसकी बजह बदलता समाज और देर से विवाह का होना शादी की उम्र तक रोजगार का न मिलपाना और कुछ हद तक मिडिया जगत और अश्लीलता इंटरनेट के द्वारा फैलाना किसी भी उम्र के व्यक्ति को असुरक्षित महसूस करवाता है। उसे डर रहता है उसकी कब इज्जत लूट जाए स्कूल कॉलेज जाते समय और शादी की उम्र बढ़ जाने से फायदा किसे होगा शादियाँ टूटती है पारिवारिक झगड़े बढ़ते है तलाक के मामले ज्यादा बढ़ते है।
 
भारत में 1929 के शारदा क़ानून के तहत शादी की न्‍यूनतम उम्र लड़कों के लिए 18 और लड़कियों के लिए 14 साल तय की गई थी। फिर 1978 में संशोधन के बाद लड़कों के लिए ये सीमा 21 साल और लड़कियों के लिए 18 साल हो गई। लोग रिटायर नौकरियों से देरी से होंगे यदि उनकी शादी और नौकरी जल्द मिलजाएगी तो पेंशन ख़त्म की गई और शायद लोग कभी रिटायर ही ना हो आगे इसके लिए रोजगार और शादी की उम्र बढ़ाना एक उपाय सरकारों को दिखता है। 

भारत में 'एज ऑफ़ कन्सेंट', यानी यौन संबंध बनाने के लिए सहमति की उम्र 18 है। अगर शादी की उम्र बढ़ गई, तो 18 से 21 के बीच बनाए गए यौन संबंध, 'प्री-मैरिटल सेक्स' की श्रेणी में आ जाएँगे। यह जरुरी नहीं है क्योंकि सभ्य समाज घर शिक्षित लोगो की पहचान शादी से पहले यौन संबंध बनाना ठीक नहीं है व्यक्तिगत तौर पर कोई इसे पहचान नहीं सकता और क़ानून इसे नहीं रोकेगा और रोकना भी नहीं चाहिए परन्तु जीवन के लिए रिश्तों के लिए शादी की जाती है और शादी सहचर व सहवास फिर संतान के लिए की जाती है। प्रेम के लिए कोई और हो सकता है पर शादी एक से की जाती है पर यह समाज नहीं मानेगा और तलाक होता रहेगा हर दिन और जहाँ तक सभ्यता की बात है। तो तलाक के बाद पुनः विवाह यह सामाजिक व शारीरिक व व्यक्तिगत जरूरत पर निर्भर करता है। 

यदि 21 साल शादी की कानूनी उम्र सीमा की गई तो 18 साल की वयस्क लड़कियाँ जब परिवार के ख़िलाफ़ अपनी पसंद के लड़के से शादी करना चाहेंगी, तो मां-बाप को उनकी बात ना मानने के लिए क़ानून की आड़ में एक रास्ता मिल जाएगा, नतीजा ये कि लड़की की मदद की जगह ये उनकी मर्ज़ी को और कम कर देगा और उनके लिए जेल का ख़तरा भी बन जाएगा और यदि शादी के बाद कुछ सालों महीनों के बाद लड़कियाँ तलाक लेती है या झूठे मुकदमा करके उनके अपने निजी मामले को अदालतों तक लेजा रही है।  इसका शिक्षा से कोई लेना देना नहीं क्योंकि लड़कियों को लगातार मिल रही कानूनी मदद से परिवार टूट रहे है और तलाक के मामले बढ़ रहे है दूसरी तरफ उस लड़के व् उसके परिवार को भी मानशिक परेशानी होगी जिसकी कोई गलती नहीं होती है।
 
यूनिफॉर्म सिविल कोड- 2017 में, एक समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार किया गया था जो समान-लिंग विवाह को वैध करेगा। एक साझेदारी को समान रूप से "एक महिला के साथ एक पुरुष के साथ रहना, दूसरे पुरुष के साथ एक पुरुष, दूसरी महिला के साथ एक महिला, एक दूसरे के साथ एक ट्रांसजेंडर या एक पुरुष या एक महिला के साथ एक ट्रांसजेंडर" के रूप में परिभाषित किया गया है। यह भी प्रदान करता है कि जो भी दो व्यक्ति दो साल से अधिक की साझेदारी में हैं, उनके विवाहित जोड़ों के समान अधिकार और दायित्व होंगे। यह सभी विवाहों के पंजीकरण को भी अनिवार्य करता है। इसके अलावा, मसौदे में कहा गया है कि "एक साझेदारी में सभी विवाहित जोड़े और जोड़े एक बच्चे को गोद लेने के हकदार हैं। विवाहित जोड़े या भागीदारों के यौन अभिविन्यास को गोद लेने के उनके अधिकार के लिए एक बार नहीं होना चाहिए। गैर-विषमलैंगिक जोड़े। एक बच्चे को गोद लेने के लिए समान रूप से हकदार हैं। ” अंत में, यूनिफॉर्म सिविल कोड भारत के विवाह संबंधी सभी कानूनों को निरस्त करने का प्रावधान करता है।