skip to main |
skip to sidebar
Jan-Lokpaal Bill-part1
- किसी बिल से कोई भ्रस्टाचार नहीं रुकेगा, क्यों की हर विभाग जिसे जो काम करने के लिए बनाया जाता रहा है वह खुद भ्रस्टाचार में डूब जाता है
- सुको (सुप्रीम कोर्ट),हाइकोर्ट,सेशन कोर्ट, के जज भी बिक जाते है.खरीदने बाला उन्हे भी खरीद लेता है.
- देश का सबसे बड़ा रोजगार,आय,साधन,और सबसे बड़ी सरकारी कंपनी संगठन रेलवे में भ्रस्टाचार गले से ऊपर है.
- भ्रस्टाचार नियंत्रण विभाग के ही लोग, आधिकारी, खुद उच्च आधिकारियो को उनके खिलाप जिसने शिकायत की है उसका नाम बता देते है. तो कैसे सीबीआई या इस जैसे किसी भ्रस्टाचार नियंत्रण विभाग जो हर जगह होता है जिन्हे इसी उद्देश्य को लेकर बनाया गया था की, भ्रस्टाचार काम होगा तो नया लोकपाल बिल जिसमे सीबीआई व भ्रस्टाचार नियंत्रण विभाग के आधिकारी मिलकर शिकायतों को सुनेंगे .
- हां ये जरुर होगा की कोई शिकायत ही नहीं करेगा और भ्रस्टाचार का किसी को अंदाजा ही नहीं लग पायेगा की कब हमारे ही कानून बनाने बालो ने खुद ये दिन ला दिए की हम फिर से अपने ही देश में गुलाम है और भ्रस्टाचार तो दूर करना बहुत दूर की बात हो जायेगी.