शनिवार, 29 अक्टूबर 2011

stephen hawking in discovery channel and my view

हम विकास क्रम से लगातार चल रहे है तो टाइम मशीन से हम फिरसे कई अरबो खरबों गुना आगे और पीछे जा सकते है टाइम बिग बैंक के समय नहीं था हमे यह मन्ना ही पड़ा स्टेफेन हव्किंग को भी मन्ना पड़ा क्यों की कुछ नहीं था बिग बैंक की घटना के पहले तो कैसे होसकता है ? प्रश्न है की यदि कोई हलचल किसी भी में है तो बो किस उर्जा से है आज भी बिग बैंक की ही ना तो ! हमे मन्ना होगा की न्यूटन गलत हुआ प्रतेक क्रिया की बिपरीत क्रिया होती है मतलब बिग बैंक की घटना में टाइम नहीं था हम ने वही से टाइम को टाइम कहा ठीक है ! तो बिग बैंक हुआ ही नहीं यदि मान भी ले की हुआ है तो हम गलत है अबतक तो हमारे पास टाइम मशीन हो जाती ! हम कही भी आ जा सकते थे येदुनिया भी फिर गलत है हम भूतो से भी मिल सकते है जोकि किसी आयाम में है ! बो टाइम ट्रेवल कररहे है! हा हा हाहा.....
सच है की फिजिक्स मै कुछ भी संभव है !
 बिग बैंक के बाद ही हम टाइम की कल्पना करे तो टाइम लगातार अनंत तक फ़ैलता रहा है  और रहेगा अंत तब होगा जब एक खली जगह जहा कुछ नहीं होता है कुछ नहीं होगा तो फिर से बिग बैंक हो जाएगा ! हम एक सेकंड जिए है या अंत पर है हम नहीं जानते पर सही घडी तो तभी बनेगी जब एक गोल चक्र लगा लेंगे !
तब तक .......
सब का मालिक एक है, हर जीव की मौत निश्चित है, कोशिश है की हम एक आजाद देश में आजादी से रह कर अपना सुखी पूर्वक जीवन बिताये. अपने समाज की कुरीतियों को दूर करे, इंसानियत समझे.