बुधवार, 9 अप्रैल 2014

BJP भारतीय जनता पार्टी का इतिहास।

संघ ही RSS का छोटा नाम है।

(जनसंघ+संघ+बीएचपी+शिवसेना+बजरंगदल+EOS.....=बीजेपी)

जनसंघ की स्थापना डाक्टर श्यामा प्रसाद मुकर्जी ने की जो की सम्विधान सभा में पूंजीपतियों का हितेशी था और उसने राजाओ जमीदारो के पक्ष में पैरवी की थी। यह नही चाहता था की गरीबो आम जन को सरकार उनके पोषण के लिए जमीने दे और सम्पतिय जमीदारो की सरकार लेले उचित मुआवजे के एवज में खूब हल्ला किया। इसी जनसंघ के टूटने से बीजेपी निकली है। इसने पहली वीपी सिंग के शासन में सरकार बनाई थी।

संघ, जनसंघ और सियासत ?:---

डाक्टर श्यामप्रसाद मुकर्जी 1951
1967 अटल बिहारी बाजपेई।

पंडित दीन दयाल उपाध्याय-कांग्रेस मलेरिया है तो कम्युनिस्ट महामारी है।

इमरजेंसी में इंद्रा गांधी का अत्याचार देखा।

मुराजी देसाई सरकार बनी और जनसंघ ने कहा अटल और आडवाणी ने स्वयंसेवक संघ पर दिए व्यान पर जनसंघ टूटने लगा।

फिर कमल खिला और बीजेपी बनी और जनसंघ खत्म हुआ और ? सरकार बनी वीपी सिंग।

अयोध्या पर धर्म पर सियासत पर रथ चला और जो नही होना था हुआ धर्म निरपेक्ष सरकार ने धर्म पर ही ?

वीपी सिंग सरकार गिर गई और फिर 1996 161 सीट जीत कर 13 दिन में गिर गई।

1998 में 24 पार्टियों ने मिल कर NDA आई गिरी फिर 1999 में फिर आई फिर एक नेता आया मोदी उसे पार्टी पाठ पढाया पर ख़त्म होगई।

अब फिर उसी नेता और आडवाणी के सामने पुराने नेता भागते और इन्हें 2014 के रण में फिर गरजते देखा जा रहा है।

वोट डालो यदि सब को न्याय दिलाना हो नही तो पूंजीपतियों की सरकार रहेगी उन्ही का शासन।
"वोट फॉर aap"