मंगलवार, 20 मई 2014

चुनाव आयोग/संसद के दोनों सदन/सुप्रीम कोर्ट से आग्रह।

महोदय जी,
      चुनाव आयोग/संसद के दोनों सदन/सुप्रीम कोर्ट से आग्रह।
        पुलिस थानों में केस रिपोर्ट हाथ से लिखी जाती है उसे कोई कोड दिया जाता है? क्या यूनिवर्सल कोड है?
जब नही दिया जाता तो ! ?उठता है कोई क्यों सत्य क्यों बतायेगा की उसने अपराध किया है?
रिपोर्ट लिखने के लिए हर व्यक्ति का एक युनिवर्सल कोड होना जरूरी है इसके बिना (बैंक,स्वास्थ्य,वेतन,पुलिस रिपोर्ट,चुनाव में वोटिंग अधिकार,शिक्षा,म्रत्यु प्रमाण,जन्म प्रमाण,विवाह प्रमाण,कोर्ट में केस करना, जो छुट गया...वे सभी जगह इसी कोड का इस्तेमाल हो) कोई सुविधा ली या दी ना जाए।

यह कोड बनाया कैसे जाए तो इसका उपाय है और बाद में जब biological absolutely Indian technology development हो जाए तब इस युनिवर्सल कोड का उपयोग करते हुए absolute युनिवर्सल (Real time absolute indian person identify code and like ATM Card) में परिवर्तित किया जाये।
Note:-
Universal not equal to Absolute-universal