JDK install करे path सैट करे path windows 2000/XP/7/8/8.1 मान लीजिए आपने जावा c:\Program Files\java\jdk directory में इनस्टॉल किया तबRight-click करे 'My Computer' और 'Properties' पर क्लिक करे उसके बाद 'Environment variables' बटन पर जो टैब 'Advanced' पर मिलेगा।
अब 'Path' और variable की जगह c:\Program Files\java\jdk\bin' टाइप करे।
नोट- कमांड प्रांप्ट पर javac टाइप करे यदि प्रांप्ट java की कुछ कमांड दिखा कर फिरसे बापिस प्राप्त हो जाता है तो जावा ठीक इनस्टॉल हो गया।
अब शुरू करते है प्रोग्राम लिखना याद रखे जावा c/c++ जानने बाले के लिए सरल होगा कुछ ही अंतर है जावा व् C में।
1-नोट पैड को खोलो प्रोग्राम लिखो
2- जिस नाम की क्लास बनाई है उसे .java Extension से सेव करे।
3- C:/ "कमांड prompt" पर javac टाइप करे उसके बाद जिस नाम की क्लास बनाई.java टाइप करे enter दबाए। यदि प्रोग्राम सही लिखा है तो enter के बाद फिरसे कमांड प्रांप्ट आ जाएगा।
4- जिस नाम की क्लास बनाई.class बन जाएगी वहाँ जिस स्थान से .java फाइल run की है वही .class फ़ाइल् बन जाएगी जो हर प्लेटफोर्म पर चलेगी चाहे linux हो या unix या android या osx या windows या dos...कोईभी।
"public class Ram {
public static void main (String [ ] args){
system.out.println("Hello World");
}
}
"
Ram.java
Ram.class