आप आज अकेली है कांग्रेस बड़े राजनितिक दल जनता को बताना चाहते है कि तुम जैसे आम लोग कभी कुछ नहीं कर सकते पूरी ताकत और सरकारी मशीन क्यों ना लेलो फिर भी कुछ नहीं कर सकते जनता सो रही है सब तरफ अँधेरा ही अंदर और बाहर यही सब कुछ अंगर्जों के समय होता था फर्क बस इतना है कि आज पार्टी का जुगनू केजरीवाल और उसके आम आदमी छात्र है इस अँधेरे में सूरज जब निकलेगा तो सब कुछ ठीक हो जाएगा जब आम आदमी पार्टी के केजरीवाल जैसे लोग २८+७ राज्यो /प्रदेशो में मुख्य मंत्री कि कुर्सी पर होंगे उस समय ना अमेरिका ना यूके ना चीन देश हमारी बराबरी नहीं करेगा क्योकि हम अपने साधन खुद बनाएंगे यहाँ कि शिक्षा अभी बहुत पीछे कर दी है इसरो, डी आर डी ओ , जैसी संस्थाए देश को धोके में राखी है हम कुछ नहीं बनाते है सारे उपकरण सर्विस अनुबंध पर है हर एक पुर्जा बहार का है
सब का मालिक एक है, हर जीव की मौत निश्चित है, कोशिश है की हम एक आजाद देश में आजादी से रह कर अपना सुखी पूर्वक जीवन बिताये. अपने समाज की कुरीतियों को दूर करे, इंसानियत समझे.
सब का मालिक एक है, हर जीव की मौत निश्चित है, कोशिश है की हम एक आजाद देश में आजादी से रह कर अपना सुखी पूर्वक जीवन बिताये. अपने समाज की कुरीतियों को दूर करे, इंसानियत समझे.