सोमवार, 30 दिसंबर 2013

aaj AAM AADMI

आप आज अकेली है कांग्रेस बड़े राजनितिक दल जनता को बताना चाहते है कि तुम जैसे आम लोग कभी कुछ नहीं कर सकते पूरी ताकत और सरकारी मशीन क्यों ना लेलो फिर भी कुछ नहीं कर सकते जनता सो रही है सब तरफ अँधेरा ही अंदर और बाहर यही सब कुछ अंगर्जों के समय होता था फर्क बस इतना है कि आज पार्टी का जुगनू केजरीवाल और उसके आम आदमी छात्र है इस अँधेरे में सूरज जब निकलेगा तो सब कुछ ठीक हो जाएगा जब आम आदमी पार्टी के केजरीवाल जैसे लोग २८+७ राज्यो /प्रदेशो में मुख्य मंत्री कि कुर्सी पर होंगे उस समय ना अमेरिका ना यूके ना चीन देश हमारी बराबरी नहीं करेगा क्योकि हम अपने साधन खुद बनाएंगे यहाँ कि शिक्षा अभी बहुत पीछे कर दी है इसरो, डी आर डी ओ , जैसी संस्थाए देश को धोके में राखी है हम कुछ नहीं बनाते है सारे उपकरण सर्विस अनुबंध पर है हर एक पुर्जा बहार का है

सब का मालिक एक है, हर जीव की मौत निश्चित है, कोशिश है की हम एक आजाद देश में आजादी से रह कर अपना सुखी पूर्वक जीवन बिताये. अपने समाज की कुरीतियों को दूर करे, इंसानियत समझे.