सरकारी बैंको को एक कम्पनी बना कर उसमे डालकर उस कम्पनी को फिर मोदी सरकार बेचने की तैयारी कर रही।
ऐसा क्यों ???
अदानी अंबानी की तरह बड़े ऊँचे लोगो ने सरकार को चुना लगाया गन्दा कर्ज लिया बैंको से और उन्हें जाम कर दिया पूँजी जुटाता फिर रही सरकार इधर उधर विदेशी से माँग रही कही जुगाड़ लगाकर जनता से। क्योकि इन अंबानी अदानी जैसे लोगो ने कर्जा नही लोटाया ब्याज बस दे देते है कुछ लोग पैसा दबा कर बैठे है कुछ ने विदेशो में जमा कर दिया रुपया।
मोदी सरकार देश के बैंको को बेचने की तैयारी में प्राइवेट हाथो में दे देगी खरीद लो जिसके पास पूंजी है। मतलब वही अंबानी अदानी जैसे लोग बैंको के मालिक अप्रत्यक्ष रूप से बनने के बाद प्रत्यक्ष सामने आ जायेंगे और बोलेंगे कर लिया भारत मुठ्ठी में।