यदि विदेशी सीधे रुपया लगायेंगे तो वे चाहेंगे की लड़ाई होती रहे क्योकि हथियार बिकने चाहिए और मुनाफा होना चाहिए। बिजली पानी जैसी जरूरी वस्तुए कच्चा माल आदि के लिए भी निवेश होगा सोचो सोचो मोदी सरकार सोचो यदि हमारे कारखानों में उनकी पहुँच हुई जो निवेश के बहाने आयुद्ध कारखानों का जरूरी डाटा लेकर मात्र चले गए तब क्या करोगे? उन्हें देखने नही दोगे डाटा लेकर तो ईमेल करोगे?