यह पुस्तक वर्तमान भारत की लोकतांत्रिक संरचना पर प्रशन खड़ा करती है और लोगो को वास्तविक स्वराज हासिल करने का रास्ता व् उसकी प्रक्रिया को बताती है।
स्वराज लोगो को देना आम आदमी पार्टी का उद्देश्य एवं घोषणापत्र में भी शामिल है।
यह गांधी के स्वराज की अवधारणा या "घर का नियम" के आधार पर शासन करने का आदर्श तंत्र प्रस्तुत करता है।